Sunday, May 12, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: KORBA- केंद्रीय रेल मंत्री से मिलीं कोरबा सांसद.. बंद...

BCC News 24: KORBA- केंद्रीय रेल मंत्री से मिलीं कोरबा सांसद.. बंद ट्रेनों को प्रारंभ करने की मांग की, यात्री सुविधाओं की उपेक्षा व ट्रेनों की लेट लतीफी पर जनता की नाराजगी भी बताई 

कोरबा (BCC NEWS 24): कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की। सांसद ने केंद्रीय रेल मंत्री के समक्ष कोरबा संसदीय क्षेत्र में व्याप्त यात्री ट्रेनों की समस्याओं के संबंध में अपनी बात रखी। सांसद ने बताया कि कोविड संक्रमण काल के दौरान कोरबा रेलवे स्टेशन से चलने वाली और यहां पर आकर ठहरने वाली यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। एक-दो ट्रेनों को छोड़कर प्राय: सभी यात्री ट्रेनों को अब कोविड से हालात सामान्य हो जाने के बाद भी प्रारंभ नहीं किया जा सका है। इसी प्रकार कोरबा तक आना-जाना करने वाली यात्री ट्रेनों का घटाया गया फेरा भी पूर्ववत नहीं किया जा रहा है जबकि बंद यात्री ट्रेनों का पुन: परिचालन से लेकर पूर्ववत फेरा बढ़ाए जाने की मांग जिलावासियों द्वारा लगातार की जा रही है,साथ ही यात्री ट्रेनों की लेट लतीफी व सुविधाओ पर भी विस्तार से चर्चा की । सांसद ने रेल मंत्री को बताया कि अनेक स्तर पर वार्ता और आश्वासन के बाद भी यात्री सुविधाओं के मामले में उपेक्षा ही मिल रही है। इसे लेकर आम जनता में रेल प्रबंधन के विरुद्ध नाराजगी भी बढ़ती जा रही है। सांसद ने चिरमिरी,बैकुंठपुर जिले की रेल समस्याओं व खासकर स्टेशन की सुविधाओं पर भी चर्चा करते हुए पूर्व में दिए गए ज्ञापन पर संज्ञान लेकर रेल संबंधी जरूरतों को यथासंभव शीघ्र पूर्ण करने की बात सांसद ने रेल मंत्री से कही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular