Tuesday, November 25, 2025

              Surguja Crime News: 10वीं की छात्रा से गैंगरेप, 4 गिरफ्तार… परिचित युवक के साथ शादी से लौट रही थी, बहाना बनाकर दोस्तों को बुलाया

              कोतवाली थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला।

              सरगुजा: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोरी के साथ पांच आरोपियों ने गैंगरेप किया। किशोरी शादी समारोह में शामिल होकर परिचित युवक के साथ लौट रही थी। घटना की एफआइआर बीती रात दर्ज की गई है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पांचवें आरोपी की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों में दो नाबालिग हैं।

              जानकारी के मुताबिक, 29 जनवरी की रात अंबिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र की 17 वर्षीय किशोरी शादी समारोह में शामिल होने के लिए चेंद्रा, लालमाटी गई थी। 30 जनवरी की सुबह वो एक अन्य लड़की के साथ परिचित की बाइक में बैठकर लौट रही थी। परिचित आरोपी उसे बाइक से लेकर गाड़ाघाट के जंगल के पास पहुंचा। जहां बाइक का पेट्रोल खत्म होने का बहाना बनाकर साथियों को बुला लिया।

              परिचित सहित साथियों ने किया गैंगरेप

              आरोपी परिचित के साथी मौके पर पहुंचे। इस दौरान किशोरी के साथ आई अन्य एक लड़की भाग निकली। वहीं किशोरी के साथ उसे साथ लाने वाले परिचित सहित चार अन्य ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।

              कक्षा दसवीं की छात्रा ​​​​​​​है किशोरी

              वारदात के बाद सहमी किशोरी घर लौट गई। उसने बुधवार को परिजनों को इसकी जानकारी दी और अपनी मां के साथ कोतवाली थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता कक्षा दसवीं की छात्रा है और एक आरोपी उसका स्कूल का सहपाठी है।

              चार आरोपी हिरासत में

              अंबिकापुर सीएसपी स्मृतिक राजनाला ने बताया कि देर रात घटना की एफआइआर कोतवाली थाने में की गई है। मामले में धारा 376 डी और पाक्सो एक्ट की धाराओं के तहत चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। इनमें दो आरोपी नाबालिग हैं। पांचवें आरोपी की तलाश की जा रही है। कोतवाली पुलिस शाम तक मामले का खुलासा कर सकती है।


                              Hot this week

                              रायपुर : समर्पित माओवादियों के पुनर्वास में सुकमा जिला प्रशासन की बड़ी पहल

                              मुख्यधारा से जुड़ने की नई राहरायपुर: सुकमा जिले में...

                              रायपुर : मोहला के युवा किसान जितेंद्र ने की उपार्जन केंद्र की व्यवस्थाओं की सराहना

                              रायपुर: मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी में धान खरीदी लगातार...

                              रायपुर : 48 वर्षीय अन्नदाता लोकनाथ राजवाड़े ने सरकार पर जताया भरोसा

                              62 क्विंटल धान बेचकर कहा-सबसे अधिक दाम देकर सरकार...

                              रायपुर : टोकन तोहर ऐप से समर्थन मूल्य पर धान विक्रय हुआ आसान

                              पारदर्शिता के साथ-साथ किसानों के लिए सुविधा और समय...

                              रायपुर : दुर्ग जिले की श्रीमती तारा साहू को मिला ‘उत्कृष्ट बीसी सखी’ का सम्मान

                              रायपुर: दुर्ग जिले की नंदिनीखुर्दनी ग्राम पंचायत निवासी श्रीमती...

                              Related Articles

                              Popular Categories