पुलिस गिरफ्त में रेप का फरार आरोपी।
सरगुजा: जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में 35 वर्षीय महिला से दुष्कर्म की घटना हुई है। युवक उसे सोसायटी से घर छोड़ने के बहाने बाइक पर बैठाकर सुनसान नर्सरी ले गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक महिला दो दिन पहले निजी काम से ग्राम राधापुर सोसायटी गई थी। वहां उसे ग्राम राधापुर तेंदूपारा निवासी पूर्व परिचित राजू बेक (35 वर्ष) मिला। उसने महिला को घर छोड़ने के लिए कहा। महिला उसके झांसे में आकर बाइक पर बैठ गई।
बैरियर के पास छोड़कर हुआ फरार
आरोपी राजू बेक महिला को साथ लेकर बनेया नर्सरी पहुंचा, जहां उसने सुनसान स्थान पर महिला के साथ रेप किया। उसके बाद महिला को अपने साथ बाइक पर बैठाकर राधापुर बैरियर के पास छोड़कर फरार हो गया। घटना की रिपोर्ट पर सीतापुर पुलिस ने धारा 376 के तहत अपराध दर्ज किया था।
कोर्ट से जेल भेजा गया आरोपी
सीतापुर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने आरोपी को कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ धारा 376 की कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
(Bureau Chief, Korba)