Friday, August 22, 2025

T20 World Cup : क्या हो पाएगा भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल, गयाना में बारिश जारी, टॉस के वक्त 75% आशंका; DLS के लिए मिनिमम 10-10 ओवर का खेल जरूरी

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया आज गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड का मुकाबला करेगी। गयाना में अभी बारिश हो रही है। वहां अभी रात के 3 बज रहे हैं।

मैच के वक्त भी गयाना में बारिश की 75% तक आशंका है और कोई रिजर्व-डे भी नहीं है। मैच नहीं होने पर भारतीय टीम फाइनल में पहुंच जाएगी, क्योंकि वह सुपर-8 राउंड में ग्रुप टॉपर रही थी। इंग्लैंड की टीम अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर थी, इसलिए उन्हें नुकसान हो सकता है।

हालांकि, भारत के सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे भले न हो, लेकिन मैच के लिए 250 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया गया है। इसलिए अगर बारिश बीच-बीच में थमती रही तो मुकाबला किसी तरह पूरा हो सकता है।

स्टोरी में आगे जानेंगे कि गयाना में 27 जून को घंटे दर घंटे मौसम का क्या पूर्वानुमान है। रिजल्ट के लिए कम से कम कितने ओवर का खेल जरूरी है और सेमीफाइनल के लिए बाकी कंडीशन क्या हैं…

गयाना के समय से सुबह 10:30 बजे शुरू होना है मुकाबला
भारत-इंग्लैंड मुकाबला गयाना के लोकल टाइम के हिसाब से सुबह 10:30 बजे शुरू होगा। करीब 4:30 घंटे के एक्स्ट्रा टाइम को भी जोड़ लें तो मुकाबला पूरा करने के लिए शाम 6 से 7 बजे तक का समय रहेगा।

कम से कम 10-10 ओवर का खेल जरूरी
किसी टी-20 मैच में अगर बारिश होने लगे तो DLS मेथड के इस्तेमाल से रिजल्ट निकालने के लिए दोनों पारियों में कम से कम 5-5 ओवर का खेल जरूरी होता है। लेकिन ICC के नियमों के मुताबिक, सेमीफाइनल और फाइनल में DLS मेथड के लिए कम से कम 10-10 ओवर का खेल होना जरूरी है।

यानी आज के किसी भी सेमीफाइनल में अगर बारिश हुई तो नतीजा निकालने के लिए 10-10 ओवर का खेल जरूरी है। एक पारी के 10 ओवर फेंकने के लिए 45 से 55 मिनट का टाइम मिलता है। डेढ़ से दो घंटे में 10-10 ओवर का मैच पूरा हो सकता है, यानी गयाना में 2 घंटे का खेल भी हुआ तो सेमीफाइनल पूरा हो सकता है।

शुरुआती 3 घंटे में बारिश की आशंका 50% से ज्यादा
मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के अनुसार, गयाना में आज दिनभर बारिश का 75% तक अनुमान है। शहर में सुबह 9 बजे 40%, सुबह 10 बजे 66%, सुबह 11 बजे 75% और दोपहर 12 बजे 50% तक बारिश की आशंका है। मैच सुबह 10:30 बजे शुरू होना है, शुरुआती 3 घंटे तक बारिश की 50% से ज्यादा संभावना है। यानी पूर्वानुमान के अनुसार बारिश हुई तो मैच अपने तय समय पर शुरू नहीं हो सकेगा।

दोपहर में रुक सकती है बरसात
पूर्वानुमान के हिसाब से बारिश के 50% से ज्यादा चांस हों तो बारिश होती ही है, लेकिन 50% से कम संभावना होने पर बारिश रुक भी सकती है। गयाना में भी आज दोपहर 1 बजे से कम बारिश की संभावना है। शहर में दोपहर 1 बजे 34%, 2 बजे 34%, 3 बजे 40% बारिश की आशंका है। फिर 4 बजे 51% और 5 बजे 47% तक बारिश हो सकती है।

हालांकि, दोपहर तक कुछ ओवरों का खेल हो गया तो शाम तक मैच पूरा हो सकता है। क्योंकि गयाना में शाम 6 बजे 36% और 7 बजे महज 20% ही बारिश की आशंका है। अगर बारिश के कारण मैच रात 8 बजे तक भी खिंचा, तब भी मैच पूरा हो सकता है क्योंकि रात 8 बजे भी 20% ही बारिश की संभावना है। यानी एक्स्ट्रा टाइम का ठीक से इस्तेमाल किया गया तो 20-20 ओवर का मैच भी किसी तरह पूरा हो सकता है।

हालांकि, एक्स्ट्रा टाइम तक मैच गया तो भारत में टीवी और ऑनलाइन मैच देख रहे दर्शकों को सुबह 5 बजे तक जागना पड़ सकता है। क्योंकि गयाना में तो मैच सुबह 10:30 बजे शुरू होगा, लेकिन भारत के समय के हिसाब से मैच रात 8 बजे से खेला जाएगा। यानी एक्स्ट्रा टाइम मिलाकर इसे खत्म होने में सुबह 4 से 5 बजे तक का समय भी लग सकता है।

सेमीफाइनल रद्द हुआ तो क्या भारत फाइनल खेलेगा?
हां, सेमीफाइनल अगर रद्द हुआ तो भारत को ही फाइनल का टिकट मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि ICC नियम के हिसाब से सेमीफाइनल अगर रद्द हुआ तो सुपर-8 पॉइंट्स टेबल की टॉपर टीम को विजेता माना जाएगा। सेमीफाइनल में फिलहाल साउथ अफ्रीका और भारत अपने-अपने ग्रुप की टॉपर टीमें हैं। वहीं अफगानिस्तान और इंग्लैंड दूसरे नंबर पर रहीं। इसलिए दोनों सेमीफाइनल अगर रद्द हुए तो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 29 जून को बारबाडोस में फाइनल होगा।

क्या दोनों सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं रखे गए?
नहीं, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच हुए पहले सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे था। हालांकि, मैच में बारिश ने कोई खलल नहीं डाला और मुकाबला 2 ही घंटे में खत्म हो गया। साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट से अफगानिस्तान को हराया और फाइनल में एंट्री की।

भारत के सेमीफाइल के लिए रिजर्व डे इसलिए नहीं है क्योंकि वेस्टइंडीज के समय के हिसाब से यह दिन का मुकाबला है। इसके लिए रिजर्व डे रहता तो मैच 28 जून तक खिंचता, यानी जो भी टीम इसमें जीतती, उसे फाइनल के लिए बहुत कम समय मिलता।

फाइनल मैच 29 जून को ही सुबह 10:30 बजे से शुरू होना है, जिसके लिए दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम को चार्टर्ड प्लेन के सहारे गयाना से बारबाडोस पहुंचना पड़ता। समय की कमी के कारण ही दूसरे सेमीफाइनल में रिजर्व डे की बजाय 27 जून को ही 250 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया गया। इसी दिन फैसला निकलना जरूरी है, क्योंकि मैच के तुरंत बाद विजेता टीम को चार्टर्ड प्लेन से ही बारबाडोस पहुंचाया जाएगा। ताकि उन्हें तैयारी का पर्याप्त समय मिल सके।

मैच टाई हुआ तो क्या होगा?
सेमीफाइनल मुकाबला अगर टाई हुआ तो ग्रुप स्टेज के नियमों की तरह नॉकआउट में भी सुपर ओवर का इस्तेमाल होगा। अगर सुपर ओवर भी टाई रहा तो अगला सुपर ओवर होगा। सुपर ओवर का इस्तेमाल तब तक होगा, जब तक कोई टीम ज्यादा रन नहीं बना लेती।

बारिश में रद्द हुए टूर्नामेंट के 4 मैच
इस टी-20 वर्ल्ड कप में ग्रुप और सुपर-8 स्टेज के 52 मैच हुए, इनमें से 8 बारिश से प्रभावित रहे। 4 तो बेनतीजा हो गए, वहीं 4 में डकवर्थ लुईस (DLS) मेथड से नतीजा निकल सका। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच भी बारिश के कारण बेनतीजा रहा था, इस मैच के बाद टीम के ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने की संभावना बन गई थी। लेकिन टीम ने अपना अगला मैच जीता, जो कि बारिश से ही प्रभावित था और सुपर-8 राउंड पार कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारत का कनाडा के खिलाफ ग्रुप मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था।

गयाना के किसी भी मैच में बारिश नहीं हुई
गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में टूर्नामेंट का अब तक एक भी मैच बारिश से प्रभावित नहीं हुआ। यहां टूर्नामेंट के 5 मैच खेले गए, सभी मुकाबले ग्रुप स्टेज में रहे। 3 मैच पहले बैटिंग और 2 मैच पहले बॉलिंग करने वाली टीमों ने जीते। यहां 9 जून को वेस्टइंडीज और युगांडा के बीच आखिरी मैच खेला गया था। अब यहां 18 दिन बाद 27 जून को टूर्नामेंट का आखिरी मैच होगा।



                          Hot this week

                          Related Articles

                          Popular Categories