Friday, May 17, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: KORBA ब्रेकिंग- नगरीय निकायो में प्रति मंगलवार दुकान बंद...

BCC News 24: KORBA ब्रेकिंग- नगरीय निकायो में प्रति मंगलवार दुकान बंद रखने की बाध्यता खत्म.. अब अपने स्तर पर आवश्यकतानुसार एक दिवस दुकान बंद रखने का ले सकेंगे निर्णय, कलेक्टर रानू साहू के निर्देश पर जारी हुआ आदेश

कोरबा (BCC NEWS 24): जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रांतर्गत सभी प्रकार के स्थायी और अस्थायी  दुकानों को प्रति मंगलवार बंद रखने की बाध्यता खत्म कर दी गयी है। स्थानीय प्रशासन अर्थात नगर निगम और नगरीय निकाय अपने स्तर पर आवश्यकतानुसार एक दिवस दुकान बंद रखने  निर्णय ले सकेंगे । इस सम्बंध में कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक ने जरूरी आदेश जारी कर दिए है। जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में नगरीय निकायों के अंतर्गत सभी दुकानों को मंगलवार को बंद रखने सम्बंधित आदेश जारी किए गए थे। उक्त प्रतिबंध को मुक्त करते हुए नगरीय निकाय क्षेत्र के सभी स्थायी और अस्थायी दुकानों को पूर्व की भांति परंपरागत रूप से एक दिवस बंद कराए जाने हेतु स्थानीय प्रशासन अर्थात नगर पालिक निगम कोरबा/ नगरीय निकाय आवश्यकता अनुसार अपने स्तर से आदेश प्रसारित करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular