Thursday, September 18, 2025

हॉस्पिटल में फांसी पर लटकती मिली युवक की लाश… लंच के बाद आया कंपाउंडर फिर बंद कमरे में मिली लाश, लव अफेयर के चलते सुसाइड की आशंका

BILASPUR: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक प्राइवेट अस्पताल में कंपाउंटर की लाश फंदे पर लटकती मिली है। युवक दोपहर में भोजन करने के बाद अस्पताल लौटा था। फिर शाम को कमरा बंद कर वह फांसी के फंदे पर झूल गया। पुलिस की शुरूआती जांच में लव अफेयर के चलते युवक के सुसाइड करने की आशंका है। पुलिस युवक के मोबाइल की जांच कर रही है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।

टीआई परिवेश तिवारी ने बताया कि रिंग रोड स्थित नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल वर्मा की आई केयर हॉस्पिटल है, जहां स्वर्ण जयंती नगर में रहने वाला विशाल गरुड़ (19) कंपाउंडर का काम करता था। बीते मंगलवार की सुबह वह ड्यूटी में आया था। इसके बाद दोपहर में खाना खाने के लिए अपने घर चला गया था। फिर अस्पताल पहुंचने के बाद कुछ देर काम किया। फिर शाम को घर जाने के समय वह अचानक गायब हो गया। पहले कर्मचारियों ने ध्यान नहीं दिया। लेकिन, जब शाम को उसके साथी कर्मचारी घर जाने के लिए उसे देखा, तब उसका पता नहीं चला। इस बीच एक कर्मचारी का दरवाजा अंदर से बंद मिला। उन्होंने आवाज लगाई, तब अंदर से कोई जवाब नहीं आया, जिसके बाद कर्मचारियों ने खिड़की से झांककर देखा तो विशाल की लाश कमरे के अंदर फंदे पर झूल रही थी। उन्होंने इसकी जानकारी डाक्टर राहुल वर्मा को दी। फिर परिजनों के साथ ही पुलिस को बुला लिया। परिजनों ने ही रात में कमरे में ताला लगा दिया था।

परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने कमरा खोल कर ली तलाशी फिर फंदे से उतारी लाश।

परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने कमरा खोल कर ली तलाशी फिर फंदे से उतारी लाश।

परिजनों की मौजूदगी में कमरे की ली तलाशी
बुधवार को मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में कमरे का ताला खुलवाया। फिर तलाशी ली। इस दौरान कमरे से कोई सुसाइड नोट वगैरह नहीं मिला। पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसके बाद परिजन को सौंप दिया गया।

दोपहर में घर से बिना खाना खाए अस्पताल लौट गया था युवक।

दोपहर में घर से बिना खाना खाए अस्पताल लौट गया था युवक।

लव अफेयर के चलते सुसाइड की आशंका, मोबाइल से खुलेगा राज
पुलिस की शुरूआती जांच और पूछताछ में प्रेम प्रसंग के चलते युवक के आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने परिजन से पूछताछ की, तब पता चला कि युवक दोपहर में बिना खाना खाए ही ऑफिस लौट गया था और मायूस था। हालांकि, परिजनों को यह आभास नहीं था कि वह ऐसा आत्मघाती कदम उठा लेगा। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते सुसाइड किया है। पुलिस ने उसके मोबाइल को जब्त कर लिया है। मोबाइल की जांच के बाद युवक के आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories