Wednesday, December 3, 2025

              हत्या कर सूखे तालाब में गाड़ दी युवती की लाश… पैर निकला देख गांववालों ने पुलिस को दी खबर, खुदाई कर शव निकाला गया

              सरगुजा: जिले के ग्राम भालूकछार में एक सूखे तालाब में युवती की दफन लाश मिली है। युवती की हत्या करने के बाद किसी ने सूखे तालाब में गड्ढा खोदकर शव दफन कर दिया है। गुरुवार को तालाब की ओर गए ग्रामीणों को पैर निकला हुआ दिखाई दिया, तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मामला दरिमा थाना क्षेत्र का है।

              जानकारी के मुताबिक, ग्राम भालूकछार में गुरुवार को ग्रामीणों ने गांव के एक सूखे तालाब के जमीन में दफन शव को देखा। शव के सिर्फ पैर दिख रहे थे। यह खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी दरिमा पुलिस को दी।

              पुलिस ने सूखे तालाब की खुदाई करवाकर युवती की लाश निकलवाई।

              पुलिस ने सूखे तालाब की खुदाई करवाकर युवती की लाश निकलवाई।

              सूचना मिलने पर एसडीओपी अखिलेश कौशिक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया। आसपास के लोग युवती की लाश देखकर उसके बारे में कुछ भी नहीं बता सके। अज्ञात युवती की शिनाख्त के लिए पुलिस ने विभिन्न थानों में उसकी फोटो भेज दी है। मुखबिरों को भी फैला दिया गया है। गुमशुदगी के मामले भी खंगाले जा रहे हैं। आसपास के गांवों में भी युवती की फोटो लेकर पूछताछ की जा रही है।

              खुदाई के बाद मौके पर पुलिस टीम, FSL टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया।

              खुदाई के बाद मौके पर पुलिस टीम, FSL टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया।

              पुलिस ने एफएसएल की टीम बुलाकर मामले की जांच कराई। एसडीओपी ने बताया कि शव को देखने पर साफ लग है कि किसी ने युवती की गला दबाकर हत्या कर उसकी लाश को तालाब में गाड़ दिया है। उन्होंने कहा कि मृतका की पहचान और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

              युवती की लाश को देखने से लगता है कि घटना 6 से 7 दिन पहले की है।

              युवती की लाश को देखने से लगता है कि घटना 6 से 7 दिन पहले की है।

              7 दिन पहले की लग रही घटना

              एसडीओपी अखिलेश कौशिक ने बताया कि युवती की लाश को देखने से लगता है कि घटना 6 से 7 दिन पहले की है। मृतका की उम्र करीब 22 से 25 वर्ष लग रही है। पुलिस मृतका के परिजन और आरोपी की तलाश में जुट गई है।


                              Hot this week

                              रायपुर : समर्थन मूल्य पर पारदर्शी धान खरीदी से बढ़ा किसानों का भरोसा

                              ऑनलाइन टोकन प्रणाली ने बनाई खरीदी प्रक्रिया और अधिक...

                              KORBA : भेद-भाव पर कानूनी सुरक्षा- जिला विधिक सेवा कोरबा की प्रभावी पहल

                              कोरबा (BCC NEWS 24): छ0ग0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण...

                              Related Articles

                              Popular Categories