सरगुजा: अंबिकापुर के उदयपुर थाना क्षेत्र में 15 मार्च को गंभीर रूप से जल गई महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृत महिला रामपति राजवाड़े (50 वर्ष) ग्राम पोतका की रहने वाली थी और हादसा घर में ही हुआ। बुधवार को मृत महिला का अंतिम संस्कार किया गया।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम पोतका निवासी रामपति राजवाड़े का घर और दुकान साथ में ही लगा हुआ है। 15 मार्च की सुबह जब वो पूजा कर रही थी, तभी उसके हाथ से अगरबत्ती की चिंगारी गिरकर दुकान में रखे पेट्रोल के डिब्बे में गिर गई। इससे पेट्रोल ने तुरंत आग पकड़ लिया और महिला उसकी चपेट में आ गई। आग बुझाने के लिए महिला दुकान के बाहर पड़ी रेत के ढेर में लोटने लगी, इससे आग बुझ तो गई, लेकिन तब तक वो गंभीर रूप से झुलस चुकी थी।
अंबिकापुर स्थित होलीक्रॉस हॉस्पिटल में हुई महिला की मौत।
आनन-फानन में परिवार ने उसे अंबिकापुर स्थित होलीक्रॉस हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन 5 दिनों तक चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। परिवार ने बताया कि वे दुकान में पेट्रोल भी बेचने के लिए रखते थे, जिसकी वजह से हादसा हुआ।