Sports Desk: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की टी-20 वर्ल्ड कप के वेन्यू बदलने की मांग खारिज कर दी है। ICC ने स्पष्ट किया है कि बांग्लादेश को अपने सभी लीग मैच भारत में ही खेलने होंगे, नहीं तो उसे अपने अंक गंवाने पड़ेंगे। यह दावा भारतीय मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया।
हालांकि, BCB ने बुधवार को बयान जारी कर इन रिपोर्ट को खारिज कर दिया। बोर्ड ने कहा- ‘ICC भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में हमारी चिंताओं को दूर करने के लिए हमारे साथ मिलकर काम करने को तैयार है। ICC टूर्नामेंट में बांग्लादेश की पूर्ण और बिना किसी रुकावट के भागीदारी तय करने के लिए कमिटेड है।

मुस्तफिजुर रहमान ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आखिरी बार IPL खेला था। 2025 में मिनी ऑक्शन में उन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीदा था।
BCB प्रेसिडेंट बोले- पाकिस्तान के मैच बाहर, तो हमारे क्यों नहीं
शाम को BCB प्रेसिडेंट अमीनुल इस्लाम, वहां की सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। BCB प्रेसिडेंट ने भारत-पाकिस्तान हाईब्रिड मॉडल का हवाला दिया। इसके अनुसार दोनों टीमें ICC टूर्नामेंटों में एक-दूसरे के खिलाफ तीसरे देश में खेलती हैं।
इस्लाम ने प्लेयर्स की सुरक्षा को सबसे बड़ी चिंता बताते हुए उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के मैचों के साथ भी ऐसा ही किया जाना चाहिए। इस्लाम ने आगे कहा- ‘जब चैंपियंस ट्रॉफी हुई थी, तब भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं गई थी। पिछले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान भारत नहीं आया था। इसलिए हमें भी उम्मीद है कि हमें उम्मीद है कि हम अपने तर्क मजबूती से रख पाएंगे।’
बांग्लादेश के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे
खेल सलाहकार नजरुल ने कहा- ‘हम ICC को यह समझाएंगे कि भारत में खेलने के लिए हमारे अनुकूल माहौल नहीं है। आज रात या कल सुबह हम मजबूत तर्कों के साथ ICC के सामने अपनी बात रखेंगे कि बांग्लादेश की सुरक्षा, सम्मान और गरिमा से हम कोई समझौता नहीं करेंगे। हम क्रिकेट वर्ल्ड कप जरूर खेलना चाहते हैं।’
क्या है पूरा विवाद?
16 दिसंबर को IPL मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके बाद बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के कारण भारत में मुस्तफिजुर का विरोध होने लगा। अब तक वहां 6 हिंदुओं की हत्या कर दी गई है। बाद में BCCI ने मुस्तफिजुर को IPL खेलने की अनुमति नहीं दी और 3 जनवरी को KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोशल मीडिया पर मुस्तफिजुर रहमान को हटाने की जानकारी दी।
बांग्लादेश ने IPL प्रसारण पर बैन लगाया
KKR से मुस्तफिजुर को रिलीज किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और वहां की सरकार ने IPL के प्रसारण पर बैन लगा दिया। साथ ही भारत में वर्ल्ड कप मैच खेलने से भी इनकार कर दिया और ICC को वेन्यू बदलने के लिए ई-मेल भेजा था।
ग्रुप-सी में है बांग्लादेश
टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को ग्रुप-सी में रखा गया है। टीम 7 फरवरी को वेस्टइंडीज, 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड से भिड़ने वाली हैं। तीनों मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने हैं। वहीं टीम का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल से होना है।

(Bureau Chief, Korba)




