Wednesday, December 3, 2025

              कोरबा के तहसील कार्यालय में बंदर से मची अफरा-तफरी… किसी के सिर पर चढ़ा तो किसी के कंधे में, घंटों बाद वनविभाग के कर्मचारी रेस्क्यू करने पहुंचे

              KORBA: कोरबा शहर के आसपास जंगल क्षेत्र में स्थित है और इससे लगे ग्रामीण इलाके भी हैं। इन जंगलों से होकर अक्सर बंदर शहर के भीतर प्रवेश कर जाते हैं और उनका उत्पात तथा बंदर का आना लोगों के लिए भय मिश्रित कौतूहल का विषय भी बना रहता है। आज बुधवार को दोपहर के वक्त करीब 2:30 बजे कोरबा तहसील कार्यालय परिसर में एक बंदर पहुंच गया और उत्पात मचाता रहा। बंदर के कारण यहां के कर्मचारी, अधिवक्ताओं और आने वाले पक्षकारों में अफरा-तफरी का भी माहौल देखा गया। बंदर कभी किसी के सिर पर तो कभी किसी के कंधे पर जाकर बैठता रहा। तहसीलदार व नायब तहसीलदार कार्यालय/न्यायालय के दरवाजे बंद कर दिए गए ताकि बन्दर भीतर न घुस सके।

              लोगों ने बड़ी सावधानी से उसे अपने से दूर रखने की कोशिश भी की तो अधिकांश लोग उससे डरते भी रहे। बताया जा रहा है की सूचना देने के 1 घंटे बाद भी यहां बंदर को रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग का कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा था जबकि तहसील कार्यालय से कुछ ही दूरी पर कोरबा वन मंडल और रेंज कार्यालय स्थित है। समाचार लिखे जाने तक बंदर तहसील कार्यालय में मौजूद रहकर धमा चौकड़ी करता रहा।


                              Hot this week

                              रायपुर : राज्यपाल से सुश्री आकांक्षा सत्यवंशी ने की सौजन्य भेंट

                              रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन  डेका  से आज राजभवन में...

                              रायपुर : राज्यपाल डेका से स्कूल शिक्षा मंत्री यादव ने की सौजन्य भेंट

                              रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज राजभवन में ...

                              Related Articles

                              Popular Categories