Tuesday, August 26, 2025

पत्थर से सिर कुचलकर युवक की हत्या… लोगों ने रास्ते में पड़ा हुआ देखा शव, संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी पुलिस

बेमेतरा: जिले के ग्राम रौदा में पत्थर से सिर कुचलकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। शनिवार सुबह बाड़ी जाने के रास्ते में लोगों ने व्यक्ति के शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। मृतक की शिनाख्त मोहन साहू (40 वर्ष) के रूप में हुई है। मामला बेमेतरा थानांतर्गत देवरबीजा चौकी क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम रौदा का रहने वाला राधेश्याम साहू शनिवार को अपनी बाड़ी की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में एक युवक का शव औंधे मुंह पड़ा हुआ मिला। उसने तुरंत आसपास के लोगों और देवरबीजा चौकी पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि युवक के सिर को पत्थर से कुचला गया है, वहीं शरीर पर भी चोट के निशान मिले हैं।

पुलिस मौके पर पहुंची, परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई।

पुलिस मौके पर पहुंची, परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई।

युवक की पहचान रौद्रा गांव के ही रहने वाले मोहन साहू के रूप में हुई है। घटनास्थल पर SDOP बेमेतरा मनोज तिर्की और चौकी देवरबीजा प्रभारी राकेश साहू भी अपनी टीम के साथ पहुंचे। वहीं साइबर सेल और डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया। घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए गए हैं। पुलिस ने मृतक के परिजनों और गांववालों से पूछताछ की है। फिलहाल शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ जारी है। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।



                          Hot this week

                          रायपुर : बलौदाबाजार वनमण्डल में अवैध शिकारियों पर कार्यवाही

                          चीतल मांस सहित दो आरोपी गिरफ्तार, एक फराररायपुर (BCC...

                          Related Articles

                          Popular Categories