Friday, October 24, 2025

ट्रक ने युवक को मारी टक्कर, लोगों ने गाड़ी फूंकी… कार खड़ी कर सड़क पार कर रहा था, तभी हुआ हादसा; मौके पर मौत

हादसे की सू्चना पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। - Dainik Bhaskar

हादसे की सू्चना पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद लोगों ने हंगामा कर दिया और ट्रक को आग के हवाले कर दिया है। हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ है।

घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग निकला।

घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग निकला।

जानकारी के मुताबिक, बिलाईगढ़ जिले के मिर्जिद का रहने वाला महेश केवट अपने किसी परिजन का इलाज कराने के बलौदाबाजार जा रहा था। वो कार में अपने परिजनों के साथ था। इसी दौरान वह बाथरूम जाने के लिए डोटोपार गांव में रुक गया। उसने कार सड़क किनारे खड़ी कर दी थी। इसके बाद वह सड़क पार कर रहा था।

दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।

दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।

परिजनों के सामने हादसा

बताया गया कि सड़क पार करते वक्त ही तेज रफ्तार ट्रक वहां पहुंच गया। ट्रक ने सीधे युवक को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। परिजन कार में बैठे-बैठे देखते ही रह गए। उन्हें कुछ समझ ही नहीं आया।

हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाला है।

हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाला है।

ड्राइवर भाग निकला

घटना के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। उधर ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला। इसके बाद लोग भड़क गए। जोर-जोर से नारेबाजी करने लगे। फिर लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। बीच सड़क पर ही ट्रक धू-धूकर जलने लगा।

हादसे के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई थी।

हादसे के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई थी।

2 दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

इसके बाद पुलिस की टीम को सूचना दी गई थी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। लोगों को समझाया गया। तब लोग शांत हुए। वहीं दमकल की 2 गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया था। जिसके बाद ट्रक की आग पर काबू पाया गया। हालांकि आगजनी के कारण ये नहीं पता चल सका है कि गाड़ी किसकी थी। ड्राइवर अभी फरार है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : राज्योत्सव के मंच से उभरेगा डिजिटल और विकसित छत्तीसगढ़

                                    संस्कृति मंत्री श्री राजेश अग्रवाल ने लिया तैयारियों का...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories