Wednesday, November 5, 2025

              ट्रक ने तीन कारों को मारी टक्कर, युवती की मौत… सड़क किनारे खड़ी दो बाइक को भी चपेट में लिया, एक युवक का इलाज जारी

              इस तरह एक के बाद एक आरोपी ट्रक चालक ने तीन कार और बाइक को रौंदा था। - Dainik Bhaskar

              इस तरह एक के बाद एक आरोपी ट्रक चालक ने तीन कार और बाइक को रौंदा था।

              DURG: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पोटिया रोड पर एक बेकाबू ट्रक ने एक के बाद एक सड़क किनारे खड़ी तीन कारों को टक्कर मार दी। फिर दो बाइक को भी चपेट में ले लिया। इस दौरान यहां मौजूद एक बीस साल की लड़की की मौत हो गई। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिनका इलाज जारी है। घटना से आक्रोशित भीड़ ने ट्रक ड्राइवर को जमकर पीटा फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

              हाईवे पर हुए इस हादसे से काफी देर तक ट्रैफिक जाम रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को वहां से हटाया फिर ट्रक को हटाकर दोबारा ट्रैफिक व्यवस्था बहाल कराई। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक नशे में था और गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी। जिससे उसने एक के बाद एक गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया।

              इस तरह कार को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौजूद भीड़।

              इस तरह कार को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौजूद भीड़।

              मिली जानकारी के अनुसार ट्रक सीजी 07 एच 2107 जो काफी तेज रफ्तार में दुर्ग से पुलगांव की ओर जा रहा था। वाहन ने पहले पोटिया में अंग्रेजी शराब दुकान के पास रॉन्ग साइड आकर वहां खड़ी दो बाइक को रौंदा फिर एक कार को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया जो वहां मौजूद बिजली पोल से जा टकराई। इस दौरान वहां खड़ी बाइक भी ट्रक के नीचे आ गई।

              घटनास्थल पर ट्रक के नीचे बाइक दबी हुई और पास कार भी खड़ी हुई।

              घटनास्थल पर ट्रक के नीचे बाइक दबी हुई और पास कार भी खड़ी हुई।

              चश्मदीदों के मुताबिक हादसे में दो युवकों को चोंट आई है वहीं रेंगा कठेरा निवासी ज्योति की मौत हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक भी मौके पर पहुंचे। घायलों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।

              ट्रक ने एक के बाद एक सड़क पर खड़ी गाड़ियों को टक्कर मारी थी, तस्वीर में दिख रही तीसरी कार।

              ट्रक ने एक के बाद एक सड़क पर खड़ी गाड़ियों को टक्कर मारी थी, तस्वीर में दिख रही तीसरी कार।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories