Wednesday, May 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: CG न्यूज़- ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत.. पानी...

BCC News 24: CG न्यूज़- ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत.. पानी का टैंकर लेकर जा रहा था, संतुलन खोने से सात फिट गहरे गड्ढे में गिरा; लिफ्ट लेकर बैठा युवक नीचे दबा

भिलाई: पानी का ट्रैंकर लेकर जा रहे ट्रैक्टर के पलटने से उसमें बैठे युवक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक बांध के पास ट्रैक्टर चालक अपना संतुलन खो बैठा। इससे वह कूद गया, लेकिन उसमें बैठा युवक नीचे दब गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तुरंत शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

7 फिट के गड्ढे में गिरा ट्रैक्टर

7 फिट के गड्ढे में गिरा ट्रैक्टर

जामगांव आर थाना प्रभारी एके देवांगन ने बताया कि शिनवार दोपहर करीब 2 बजे के करीब दुर्घटना घटी है। मित्तल कंस्ट्रक्शन कंपनी धमतरी वहां सड़क का निर्माण कर रहा है। इसी काम में ट्रैक्टर लगा हुआ था। ट्रैक्टर सीजी 30-1452 का चालक पानी का टैंकर लेकर ग्राम गब्दी से आमलोरी की तरफ जा रहा था। रास्ते में उसे गब्दी गांव निवासी राजेश कुंजाम पिता बहुर सिंग कुंजाम (24 वर्ष) मिला। उसने ट्रैक्टर वाले से लिफ्ट मांगी। राजेश को ग्राम अमालोरी तक जाना था। ट्रैक्टर जैसे बेलौदी बांध मोड़ के पास पहुंचा वह अनियंत्रित हो गया। इससे पहले की ट्रैक्टर पलटता चालक उससे कूद गया और ट्रैक्टर सड़क किनारे सात फिट गहरे गड्ढे में गिर गया। इससे ट्रैक्टर का इंजन पलट गया। ट्रैक्टर में बैठा राजेश कूद नहीं पाया और वह उसके नीचे दब गया। उसे गंभीर चोट आई और अधिक खून निकलने से उसकी मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह राजेश को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद से ट्रैक्टर चालक फरार है। जामगांव आर पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular