Saturday, August 30, 2025

दिल्ली के 6 स्कूल और भारतीय रिजर्व बैंक को बम से उड़ाने की धमकी, रूसी भाषा में आया मेल, लिखा- 13-14 दिसंबर को धमाके करेंगे

नई दिल्ली: दिल्ली के 6 स्कूलों और मुंबई में स्थित भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर गुरुवार की दोपहर को रूसी भाषा में यह धमकी भरा ई-मेल आया। इससे पहले 16 नवंबर को RBI के कस्टमर केयर को धमकी दी थी।

धमकी के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट पर है। मुंबई पुलिस के जोन 1 के DCP ने बताया कि माता रमाबाई मार्ग (MRA मार्ग) पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

वहीं, दिल्ली के 6 स्कूलों को भी शुक्रवार को धमकी मिली। स्कूलों में ईमेल भेजने वाले ने लिखा कि 13-14 दिसंबर को बम विस्फोट होंगे।

दिल्ली के 6 स्कूलों को भी धमकी भरा मेल आया

दिल्ली के 6 स्कूलों को शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिले। इसमें पेरेंट्स मीटिंग और स्पोर्ट्स डे पर हमले की धमकी थी। ईमेल भेजने वाले ने लिखा था कि 13-14 दिसंबर को स्कूलों में बम विस्फोट होंगे।

साउथ वेस्ट के DCP सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि साउथ वेस्ट जिले के 4 स्कूलों को रात 12:54 बजे बम होने का मेल आया। पुलिस की टीम स्कूलों में जांच करने पहुंची जहां पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

DCP चौधरी ने बताया कि 2 स्कूल बंद कर दिए गए और बाकी चल रहे हैं। स्कूल अधिकारी और अभिभावक घबराएं नहीं।

DCP चौधरी ने बताया कि 2 स्कूल बंद कर दिए गए और बाकी चल रहे हैं। स्कूल अधिकारी और अभिभावक घबराएं नहीं।

दिल्ली फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि पश्चिम विहार के भटनागर इंटरनेशनल स्कूल से सुबह 4:21 बजे, श्री निवास पुरी के कैम्ब्रिज स्कूल से सुबह 6:23 बजे, DPS अमर कॉलोनी से सुबह 6:35 बजे, डिफेंस कॉलोनी के साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल से सुबह 7:57 बजे, सफदरजंग के दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल से सुबह 8:02 बजे और रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल से सुबह 8:30 बजे फोन आए कि उन्हें धमकी भरे ईमेल मिले हैं।

फायर ब्रिगेड और पुलिस के जवान इन स्कूलों की जांच करने पहुंच गए हैं। हालांकि, अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को संदेश भेजकर बच्चों को स्कूल नहीं भेजने का आग्रह किया है।

केजरीवाल ने ट्वीट किया धमकी वाले मेल मिलने के बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी हफ़्ते में दूसरी बार दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी मिली है, जो बेहद गंभीर और चिंताजनक है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो बच्चों पर कितना बुरा असर पड़ेगा? उनकी पढ़ाई का क्या होगा?

केजरीवाल ने दिल्ली की कानून-व्यवस्था को लेकर अमित शाह से जवाब मांगा।

केजरीवाल ने दिल्ली की कानून-व्यवस्था को लेकर अमित शाह से जवाब मांगा।

नवंबर में RBI के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल आया, खुद को लश्कर-ए-तैयबा CEO बताया 16 नवंबर को भी भारतीय रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल आया और उसने खुद को लश्कर-ए-तैयबा का CEO बताया था। उसने सेंट्रल बैंक को बम से उड़ाने की धमकी भी दी थी। धमकी देने वाले ने यह कहते हुए फोन रखा कि पीछे का रास्ता बंद कर दो, इलेक्ट्रिक कार खराब हो गई है।

बीते कुछ दिनों से देश में विमानों-स्कूलों को बम से उड़ाने के कई धमकी भरे कॉल और मेल आ चुके हैं। 9 दिसंबर को 44 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला था। इसके बाद कई जांच एजेंसियों ने स्कूल परिसर की तलाशी ली थी। धमकी के बाद बच्चों को वापस घर भेज दिया गया था। मेल भेजने वाले ने बम विस्फोट न करने के बदले 30 हजार अमेरिकी डॉलर मांगे थे।

मई 2024 में भी 150 से ज्यादा स्कूलों में बम ब्लास्ट की धमकी से जुड़े ईमेल आए थे।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories