Sunday, September 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़: सिंगर की हत्या मामले में फरार तीन आरोपी गिरफ्तार.. किडनैप करके...

छत्तीसगढ़: सिंगर की हत्या मामले में फरार तीन आरोपी गिरफ्तार.. किडनैप करके 10 टुकड़ों में अलग-अलग जगहों में फेंकी थी लाश, छह आरोपी पहले ही हो चुके है गिरफ्तार

छत्तीसगढ़: भिलाई के स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक सिंगर का अपहरण करके उसकी हत्या कर दी गई थी। आरोपियों ने सिंगर के शव को 10 टुकड़ों में अलग-अलग जगहों में फेंका था। इस मामले पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया, वहीं तीन आरोपी फरार थे। पुलिस ने फरार तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। दुर्ग एसपी डॉय अभिषेक पल्लव ने बताया कि सिंगर नीलेश डाहिरे हत्याकांड में तीन आरोपी फरार थे। उनकी गिरफ्तारी के लिए अलग से टीम बनाई गई थी। वह लोग ठिकाना बदल-बदल कर रह रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करके फरार आरोपी हरीश निषाद (24 वर्ष) ग्राम कचलोन, सिमगा जिला बलौदा बाजार, अभिषेक एक्का (24 वर्ष) निवासी जेल के पास कोरबा व हुडको भिलाई सहित अभिषेक जंघेल (24 वर्ष) निवासी गोपालपुर, छुईखदान जिला राजनांदगांव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

सिंगर नीलेश डाहिरे

सिंगर नीलेश डाहिरे

35 फिट गहरे कुंए से निकाला नीलेश का मोबाइल
आरोपियों ने म्यूजिशियन नीलेश डाहिरे का अपहरण करने के बाद बेरहमी से उसकी हत्या कर दी थी। पकड़े जाने के डर से उन्होंने उसका मोबाइल पास के कुएं में फेंक दिया था। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने गोताखोरों को 35 फिट गहरे कुएं में उतारा। उसमें 25 फिट पानी भरा था। गोताखोंरों ने बड़ी मुश्किल से नीलेश का मोबाइल फोन निकालकर साक्ष्य के रूप में जब्त किराया।

सिंगर की हत्या मामले में गिरफ्तार 6 आरोपी

सिंगर की हत्या मामले में गिरफ्तार 6 आरोपी

यह है मामला
स्मृति नगर क्षेत्र में किराय से रहकर म्यूजिक एलबम बनाने वाले नीलेश डाहिरे का बीते 7 अक्टूबर को उसके ही पूर्व परिचित और मुंह बोले मामा ने अपरहण कर लिया था। नीलेश का पता न चलने पर उसके परिजनों ने 17 अक्टूबर को स्मृति नगर चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कुछ दिन बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर सिमगा निवासी अमरजीत उर्फ मोंटू, हरेंद्र उर्फ फोकली, वरुण सोनकर, भोजराम निषाद, मनीष राव और भूपत साहू गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि नीलेश उनका कर्जा नहीं दे रहा था। इसलिए उन्होंने उसे शराब पिलाई। इसके बाद उसे कार से सिमगा लाए और पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी। जब वह मर गया तो उसके शव को 10 टुकड़ो काटकर अलग-अलग जगह और नदी में फेंक दिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर शव के कुछ टुकड़े बरामद किए थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular