Tuesday, December 30, 2025

              बेटी के सामने मां के ऊपर से गुजर गया ट्रेलर… दोनों स्कूटर से जा रहे थे रायपुर की ओर, खुर्सीपार के पास हुआ हादसा

              भिलाई: छत्तीसगढ़ के भिलाई में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में मां ने बेटी के सामने ही तड़प तड़प को जान दे दी। मां बेटी दोनों स्कूटर में भिलाई से रायपुर की तरह जा रहे थे। इसी दौरान खुर्सीपार के पास वो एक ट्रेलर की चपेट में आ गए। दुर्घटना में बेटी जहां घायल हो गई है, वहीं मां के ऊपर से ट्रेलर गुजर जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस चार घंटे बीत जाने के बाद भी घायलों का पता नहीं लगा पाई है। सीएसपी छावनी आशीष बंछोर से मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका की पहचान शांतिपारा कैंप 1 भिलाई निवासी उषा देवी प्रजापति पति कमलेश प्रजापति के रूप में हुई है। वो अपनी बेटी के साथ रविवार सुबह 8 बजे स्कूटर से रायपुर की तरफ जा रही थी। स्कूटर को बेटी चला रही थी। वो लोग जैसे ही न्यू खुर्सीपार सतनाम नगर के पास पहुंचे पीछे से तेज रफ्तार में ट्रेलर ने मां बेटी को जोरदार टक्कर मार दी। इससे बेटी स्कूटर लेकर दूर गिरी और मां ट्रेलर के पिछले पहिए के नीचे आ गई। ट्रेलर का पहिया महिला के ऊपर से गुजर जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर खुर्सीपार पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर शव को पीएम के लिए भेजा। वहीं घायल बेटी को इलाज के लिए दुर्ग रेफर किया गया है। दुर्घटना के बाद से बेटी सदमें है।

              खुर्सीपार पुलिस शव को पीएम के लिए भेजती हुई

              खुर्सीपार पुलिस शव को पीएम के लिए भेजती हुई

              फ्लाई ओवर के धीमे कार्य के चलते हुआ हादसा
              रायपुर से भिलाई के बीच बने फोरलेन में फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है। यह कार्य इतना धीमी गति से हो रहा है कि इसके चलते यहां आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। हादसे के चश्मदीद समीर साहू ने बताया कि मां और बेटी रायपुर की ओर जा रहे थे। उसी दौरान सड़क सकरी होने से ट्रेलर चालक ने उन्हें टक्कर मार दी।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories