Sunday, May 12, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाTrain Cancel in Chhattisgarh : रेलवे ने फिर छत्तीसगढ़ से होकर चलने...

Train Cancel in Chhattisgarh : रेलवे ने फिर छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 30 ट्रेनों को किया कैंसिल, अनूपपुर-न्यू कटनी सेक्शन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का होगा काम; जानिए कौन सी ट्रेन रहेगी रद्द

बिलासपुर: रेलवे ने एक बार फिर डेवलपमेंट और मेंटेनेंस के नाम पर छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 30 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के तहत अनूपपुर-न्यू कटनी सेक्शन के घुनघुट्टी स्टेशन पर तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का काम किया जाएगा। जिसकी वजह से कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

रेलवे प्रशासन इन्फ्रास्ट्रक्चर से संबंधित विकास के सभी कामों को जल्द पूरा करने की कोशिश कर रहा है। अनूपपुर-न्यू कटनी सेक्शन के घुनघुट्टी स्टेशन पर तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का काम 18 फरवरी 2024 से 26 फरवरी 2024 तक किया जाएगा।

तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का काम 18 फरवरी 2024 से 26 फरवरी 2024 तक किया जाएगा।

रेल यात्रियों को होगी परेशानी

ट्रेनें रद्द होने से रेल यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। रेलवे प्रशासन की ओर से इन्फ्रास्ट्रक्चर और डेवलपमेंट के साथ ही सुरक्षा संबंधी काम किया जा रहा है। प्रशासन का दावा है कि विकास कार्यों के पूरा होने के बाद ट्रेनों के परिचालन में तेजी आएगी।

ये हैं रद्द होने वाली गाड़ियां

ट्रेन का नाम (नंबर)कब से कब तक
चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर (08269)20 से 25 फरवरी 2024
चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर (08270)20 से 25 फरवरी 2024
कटनी-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल (06617)19 से 25 फरवरी 2024
कटनी-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल (06618)20 से 26 फरवरी 2024
जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस (11265)19 से 25 फरवरी 2024
अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस (11266)20 से 26 फरवरी 2024
बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस (18234)18 से 25 फरवरी 2024
इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस (18233)9 से 26 फरवरी 2024
बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस (18236)17 से 25 फरवरी 2024
भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस (18235)19 से 27 फरवरी 2024
बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस (18247)19 से 27 फरवरी 2024
रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस (18248)19 से 26 फरवरी’ 2024
नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस (11201)19 से 25 फरवरी
शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस (11202)20 से 26 फरवरी 2024
चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल (05755)22 और 24 फरवरी 2024
अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल (05756)22 और 24 फरवरी 2024
रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस (11751)21 और 23 फरवरी 2024
चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस(11752)22 और 24 फरवरी 2024
लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस (12535)19 और 22 फरवरी 2024
रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस (12536)20 और 23 फरवरी 2024
सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस (20828)21 फरवरी 2024
जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस (20827)22 फरवरी 2024
दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस (18213)25 फरवरी 2024
अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस (18214)26 फरवरी 2024

मार्ग परिवर्तित गाड़ियां

18 फरवरी से 23 फरवरी तक गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट के मार्ग से रवाना होगी। इसी तरह 19 फरवरी से 24 फरवरी तक गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस बदले हुए रूट बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी के मार्ग से चलेगी।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular