Monday, May 6, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: BIG न्यूज़- दर्दनाक हादसा.. शादी में गए 2 सगे...

BCC News 24: BIG न्यूज़- दर्दनाक हादसा.. शादी में गए 2 सगे भाई डूबे; बुआ के यहां शादी में आए थे, रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में हादसा

राजस्थान: भीलवाड़ा शहर में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में डूबकर 2 सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों बच्चे अपनी बुआ के यहां शादी समारोह में शामिल होने आए थे। वहीं, परिजन इतने अंधविश्वासी निकले कि उन्होंने दोनों बच्चों के शवों को नमक में दबा दिया। उनका ऐसा विश्वास था कि डूबने वालों को नमक में दबाकर रख दिया जाएगा तो वे जिंदा हो जाएंगे। घंटे भर तक नमक में दबाने के बाद भी ऐसा कुछ नहीं हुआ।

हादसे के बाद मॉर्च्यूरी के बाहर लगी भीड़। शवों को नमक में दबाने को लेकर पुलिस से भी परिजनों की बहस हो गई थी।

हादसे के बाद मॉर्च्यूरी के बाहर लगी भीड़। शवों को नमक में दबाने को लेकर पुलिस से भी परिजनों की बहस हो गई थी।

शहर कोतवाल डीपी दाधीच ने बताया कि काछोला निवासी अमित काष्ट के दो बेटे अरनव (7) व अहान (5) रविवार को हरणी महादेव क्षेत्र स्थित द पॉम रिसॉर्ट में आए थे। यहां उनके बुआ के यहां शादी थी। परिजन शादी में व्यस्त थे। इतने में दोनों मासूम भाई खेलते हुए रिसॉर्ट परिसर में बने स्विमिंग पूल की ओर चले गए। कहा जा रहा है कि खेल-खेल में दोनों पूल में जा गिरे। काफी देर बाद परिजनों को बच्चों का ध्यान आया। फिर खोजबीन शुरू हुई। स्विमिंग पूल से दोनों को निकालकर एमजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

इसी रिसॉर्ट में हादसा हुआ है। मरने के बाद दोनों बच्चों के शवों को परिजनों ने नमक में दबाकर रखा था।

इसी रिसॉर्ट में हादसा हुआ है। मरने के बाद दोनों बच्चों के शवों को परिजनों ने नमक में दबाकर रखा था।

अंधविश्वास की हद
दोनों मासूम बच्चों के शव को परिजनों ने करीब घंटाभर नमक में दबाकर रखा। अंधविश्वास ऐसा कि शवों को नमक में दबाने से जिंदा हो जाएंगे। इस बात को लेकर पुलिस और परिजनों के बीच काफी देर तक बहस भी होती रही। पुलिस के समझाने के बाद मामला शांत हुआ। सूचना मिलने पर डीएसपी सहित अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular