Monday, October 27, 2025

ट्रम्प ने कनाडा के साथ ट्रेड डील रद्द की, ऐड देख नाराज हुए, इसमें टैरिफ के खिलाफ बोल रहे थे पूर्व राष्ट्रपति

वॉशिंगटन डीसी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार रात को कनाडा के साथ सभी व्यापार बातचीत रद्द करने की घोषणा की है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट ट्रुथ पर लिखा कि कनाडा ने धोखे से एक विज्ञापन चलाया है, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन टैरिफ के खिलाफ बोल रहे हैं।

ट्रम्प ने लिखा, ‘रोनाल्ड रीगन फाउंडेशन ने बताया कि कनाडा ने रीगन के फर्जी विज्ञापन का गलत इस्तेमाल किया। यह 1987 के रीगन के भाषण को तोड़-मरोड़ कर पेश करता है।’ इस वीडियो में रीगन ट्रम्प के टैरिफ से आम लोगों पर हो रहे असर पर बात करते हैं। यह विज्ञापन 75 मिलियन डॉलर (634 करोड़ रुपए) का था।

दोनों पक्ष स्टील और एल्यूमीनियम जैसे क्षेत्रों में समझौतों पर हफ्तों से बातचीत कर रहे थे, लेकिन ट्रम्प की घोषणा ने इसे पूरी तरह रोक दिया है। ट्रम्प के फैसले के बाद कनाडाई PM मार्क कार्नी ने कहा कि ट्रम्प प्रशासन के साथ ट्रेड डील अब पहुंच से बाहर है।

कार्नी बोले- अमेरिका को मनमाने ढंग से बाजार में पहुंच नहीं मिलेगी

ट्रम्प ने पहले ही कनाडा पर 35% टैरिफ लगा रखा है। उन्होंने मेटल पर 50% और ऑटोमोबाइल पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ भी लगाए थे। ट्रम्प के पहले कार्यकाल में हुए US-मेक्सिको-कनाडा समझौते (USMCA) के तहत कवर होने वाले सामान टैरिफ से मुक्त हैं।

रॉयटर्स के अनुसार कार्नी ने कहा, ‘अगर हम ट्रेड बातचीत में प्रगति नहीं कर पाते हैं, तो कनाडा अपने बाजारों में अमेरिका को मनमाने ढंग से पहुंच की अनुमति नहीं देगा।’ उन्होंने कहा- हम अपने लोगों की सुरक्षा के लिए जो भी जरूरी होगा करेंगे।

कनाडा को अमेरिका में मर्ज करना चाहते हैं ट्रम्प

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी 8 अक्टूबर को अमेरिका के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान ओवल ऑफिस में उन्होंने ट्रम्प से मुलाकात की थी। ट्रम्प ने कई बार कहा है कि कनाडा अमेरिका का 51वां राज्य बन जाए।

कार्नी ने इस मजाक को टाल दिया और कहा कि वह ट्रम्प की गाजा-इजराइल शांति योजना का समर्थन करते हैं और कनाडा इस में मदद करेगा। इसके अलावा कार्नी ने ट्रम्प की तारीफ की और भारत और पाकिस्तान समेत कई देशों के बीच शांति स्थापित करने का क्रेडिट दिया।

व्हाइट हाउस में हुई बातचीत के दौरान कार्नी ने कहा, ‘आप एक परिवर्तनकारी और खास राष्ट्रपति हैं। आपने अर्थव्यवस्था में बदलाव किया, नाटो देशों से रक्षा खर्च बढ़वाया और भारत-पाकिस्तान से लेकर अजरबैजान-आर्मेनिया तक शांति बहाल की।’

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने 8 अक्टूबर को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रम्प से मुलाकात की थी।

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने 8 अक्टूबर को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रम्प से मुलाकात की थी।

US-कनाडा में ₹ ​​​​​​79 लाख करोड़ का ट्रेड

अमेरिका और कनाडा एक-दूसरे के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदार हैं, जहां हर रोज लगभग 15 हजार करोड़ रुपए के सामान और सेवाओं का आदान-प्रदान होता है।

2024 में, द्विपक्षीय व्यापार का कुल मूल्य लगभग 79 लाख करोड़ रुपए का था, जिसमें अमेरिका का कनाडा के साथ माल व्यापार घाटा 5.21 लाख करोड़ रुपए रहा।

USMCA (यूनाइटेड स्टेट्स-मेक्सिको-कनाडा एग्रीमेंट) दोनों देशों के बीच एक अहम समझौता था। यह 2020 में लागू हुआ था। यह समझौता मुक्त व्यापार को बढ़ावा देता है। 2026 में इसकी समीक्षा होनी है। USMCA के तहत सामान (81% आयात) पर छूट होती है।



                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories