Wednesday, September 3, 2025

ट्रम्प का दावा- भारत अमेरिका पर टैरिफ घटाने को तैयार, कहा- अब देर हो चुकी, भारत को पहले ही कम कर देना चाहिए था

वॉशिंगटन डीसी: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने सोमवार को दावा किया कि भारत ने अब अमेरिका पर टैरिफ कम करने की पेशकश की है, लेकिन काफी देर हो चुकी है। उन्होंने भारत के साथ व्यापार संबंधों को ‘एकतरफा’ बताते हुए कहा कि भारत अमेरिका को बहुत सारा सामान बेचता है, लेकिन अमेरिका भारत को बहुत कम सामान बेच पाता है।

ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि भारत ने अमेरिकी सामानों पर बहुत ज्यादा टैरिफ लगाए, जिससे अमेरिकी कंपनियों को भारत में सामान बेचना मुश्किल हो गया। यह पूरी तरह से एकतरफा आपदा रही है!

उन्होंने यह भी कहा कि भारत अपनी जरूरत का ज्यादातर तेल और मिलिट्री उपकरण रूस से खरीदता है, न कि अमेरिका से। ट्रम्प ने इसे सालों पुरानी दिक्कत बताया और कहा कि भारत को पहले ही टैरिफ कम कर देना चाहिए था।

ट्रम्प का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब कुछ घंटे पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने SCO समिट के दौरान चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की है।

अमेरिकी विदेश मंत्री ने भारत-US दोस्ती को खास रिश्ता बताया

दूसरी तरफ अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि भारत-अमेरिका की साझेदारी 21वीं सदी की सबसे खास साझेदारी है। उन्होंने कहा कि इस महीने दोनों देश अपने लोगों, तरक्की और नई संभावनाओं पर ध्यान दे रहे हैं। नई तकनीक, कारोबार, रक्षा और आपसी रिश्तों से यह दोस्ती और गहरी हो रही है।

मार्को रुबियो ने कहा- यह दोस्ती दोनों देशों के लोगों के प्यार और विश्वास से चलती है। दोनों देश मिलकर नए मौके तलाश रहे हैं, जैसे तकनीक, रक्षा और संस्कृति में एक-दूसरे का साथ देना।

ट्रम्प के सलाहकार बोले-रूसी तेल से भारतीय ब्राह्मणों को मुनाफा

ट्रम्प के बयान से कुछ देर पहले ही उनके ट्रेड सलाहकार पीटर नवारो ने भारतीय ब्राह्मणों पर रूसी तेल खरीद कर मुनाफाखोरी का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि भारत के ब्राह्मण रूसी तेल से मुनाफा कमा रहे हैं, जिसकी कीमत पूरा भारत चुका रहा है।

नवारो ने कहा कि भारत रूस से तेल खरीदकर उसे यूक्रेन पर हमला करने के लिए पैसे दे रहा है। इसलिए सबसे ज्यादा टैरिफ झेल रहा है। इससे रूस और अमेरिका को नुकसान नहीं हो रहा है, बल्कि आम भारतीयों को हो रहा है। यह बात उन्हें समझनी चाहिए।

नवारो ने भारत को ‘रूस की धुलाई मशीन’ कहा और आरोप लगाया कि भारत न सिर्फ व्यापार असंतुलन बढ़ा रहा है, बल्कि ऐसे गठजोड़ भी मजबूत कर रहा है, जो अमेरिका के हितों के खिलाफ हैं।

ट्रम्प ने भारत पर कुल 50% टैरिफ लगाया है

ट्रम्प ने भारतीय प्रोडक्ट्स पर कुल 50% टैरिफ लगाया है। यह टैरिफ 25% बेस टैरिफ और 25% एक्स्ट्रा टैरिफ को मिलाकर बना है। भारत पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ को लेकर ट्रम्प का कहना है कि भारत रूस से तेल खरीद कर खुले बाजार में बेच रहा है। इससे पुतिन को यूक्रेन के खिलाफ जंग जारी रखने में मदद मिल रही है।

वहीं, न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत और अमेरिका के बीच तनाव की असल वजह ट्रम्प की नोबेल प्राइज की ख्वाहिश है। रिपोर्ट के मुताबिक, 17 जून को ट्रम्प ने मोदी से कहा था कि पाकिस्तान उन्हें नोबेल पुरस्कार के लिए नॉमिनेट करने वाला है। ट्रम्प ने इशारों में भारत से भी ऐसा करने को कहा। मोदी इससे नाराज हो गए थे।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : ईद-ए-मिलाद अवकाश अब 5 सितम्बर को, शासन ने संशोधित अधिसूचना की जारी

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने ईद-ए-मिलाद...

                                    रायपुर : लुण्ड्रा विधानसभा को शिक्षा क्षेत्र में 3.10 करोड़ की सौगात

                                    रायपुर: सरगुजा जिले के लुण्ड्रा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम...

                                    KORBA : तिलकेजा में उपभोक्ता जागरूकता शिविर संपन्न

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): राज्य उपभोक्ता आयोग रायपुर के...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories