Friday, November 21, 2025

              ट्रम्प के बेटे पहली बार ताजमहल देखने पहुंचे, गर्लफ्रेंड के साथ डायना बेंच पर बैठकर फोटो खिंचवाई, मुमताज-शाहजहां का मकबरा देखा

              आगरा: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर गुरुवार को पहली बार ताजमहल देखने पहुंचे। उन्होंने गर्लफ्रेंड के साथ डायना बेंच पर बैठकर फोटो खिंचवाई। मुगल बादशाह शाहजहां और उनकी पत्नी मुमताज का मकबरा भी देखा। वह करीब 45 मिनट तक ताजमहल परिसर में रहे। उनकी गर्लफ्रेंड लाल रंग की वेस्टर्न ड्रेस में और ट्रम्प जूनियर वाइट आउटफिट में नजर आए।

              ट्रम्प जूनियर दोपहर 1.30 बजे विशेष विमान से आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से होटल अमर विलास ओबेरॉय गए। यहां उनके लिए कोहिनूर सुइट बुक था। इस सुइट का एक रात का चार्ज 7 से 8 लाख रुपए है। यहां कुछ देर रुके और लंच किया। लंच में उन्हें कॉन्टिनेंटल और इंडियन डिशेज सर्व की गईं।

              डोनाल्ड ट्रंप जूनियर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ताजमहल घूमने पहुंचे ।

              डोनाल्ड ट्रंप जूनियर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ताजमहल घूमने पहुंचे ।

              सुइट में कपड़े बदलने के बाद डोनाल्ड ट्रंप जूनियर गोल्फ कार्ट से ताजमहल के पूर्वी गेट पहुंचे। यहां से उन्होंने परिसर में एंट्री की। ताजमहल के नजदीक पहुंचते ही वह रॉयल गेट पर 5 मिनट के लिए रुक गए। यहां से ताजमहल को निहार कर देखा। इसके बाद वह सेंट्रल टैंक की तरफ बढ़ गए।

              सेंट्रल टैंक से उतरकर वह मुख्य गुंबद की तरफ बढ़े। यहां उन्होंने ताजमहल के इतिहास, वास्तुकला और उसके निर्माण की जानकारी ली। फिर गोल्फ कार्ट में बैठकर शिल्पग्राम पार्किंग की तरफ चले गए। इस दौरान 40 देशों के 126 विशेष मेहमान भी ताजमहल में मौजूद रहे।

              डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ताजमहल से शाम साढ़े चार बजे निकले। फिर वापस होटल गए। वहां से अपना लगेज लेकर खेरिया हवाई अड्डे गए। इसके बाद स्पेशल फ्लाइट से गुजरात के जामनगर के लिए रवाना हुए।

              3 तस्वीरें देखिए …

              डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डायना बेंज पर बैठकर तस्वीर खिंचवाई।

              डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डायना बेंज पर बैठकर तस्वीर खिंचवाई।

              ताजमहल के बारे में बात करते हुए विशेष मेहमान।

              ताजमहल के बारे में बात करते हुए विशेष मेहमान।

              ताजमहल देखने आए 40 देशों के मेहमानों ने ली फोटो।

              ताजमहल देखने आए 40 देशों के मेहमानों ने ली फोटो।

              6 साल पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प परिवार के साथ आगरा के ताजमहल घूमने पहुंचे थे। ट्रम्प पत्नी मेलानिया के साथ ताजमहल के कैंपस में करीब डेढ़ किमी तक पैदल चले थे। इस दौरान उन्होंने फोटो सेशन भी कराया था। विजिटर बुक में ट्रम्प ने लिखा था- ये इमारत भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रतीक है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories