Thursday, September 18, 2025

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत् 21 युवाओं ने फायर फाइटर कोर्स सफलतापूर्वक पूर्ण किया…

  • हैदराबाद की जी.फोर.एस. सिक्योरिटी कम्पनी में सभी को मिला रोजगार
  • रोजगार पाकर युवा उत्साहित
  • मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद

जशपुरनगर: कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत् सफलतापूर्वक फायर फाइटर कोर्स पूर्ण करने वाले 21 प्रशिक्षुओं का उत्सावर्धन किया और रोजगार से जुड़ने के लिए अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कौशल विकास विभाग के सहायक संचालक श्री प्रकाश यादव उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि विकासखण्ड पत्थलगांव के शासकीय व्हीटीपी जनपद पंचायत पत्थलगांव में फायर फाइटर कोर्स अंतर्गत 21 युवक-युवतियों को मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत 08 माह की अवधि का कोर्स सफलतापूर्वक पूर्ण कराया गया है। तत्पश्चात 21 प्रशिक्षित युवाओं को जी.फोर.एस. सिक्योरिटी कंपनी में रोजगार के लिए चयन किया गया है। जहॉ उन्होंने पीएफ, ई.एस.आई.सी. की सुविधा के साथ 13 हजार 500 रुपए प्रतिमाह वेतन भी दिया जाएगा।
जिला प्रशासन के द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। इससे युवा बहुत ही उत्साहित हैं। युवाओं ने बताया कि मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना की तहत् उन्हें प्रशिक्षण दिया गया था और जिला प्रशासन ने प्लेसमेंट के माध्यम से सभी को रोजगार उपलब्ध कराया है। इसके लिए मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।



                                    Hot this week

                                    KORBA : स्वच्छता ही सेवा अभियान-2025 का हुआ आगाज

                                    महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत, आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय सहित...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories