Saturday, January 10, 2026

              वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे का 49 साल की उम्र में निधन, अमेरिका में स्कीइंग के दौरान घायल हो गए थे अग्निवेश, न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई अस्पताल में इलाज चल रहा था, कार्डियक अरेस्ट से मौत; PM मोदी बोले- ये झकझोर देने वाला, परिवार को हिम्मत मिले

              मुंबी: वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का 49 साल की उम्र में निधन हो गया है। अग्निवेश अमेरिका में स्कीइंग के दौरान घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

              7 जनवरी 2026 को अस्पताल में ही उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया। पिता अनिल अग्रवाल ने रात करीब 10 बजे सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। अनिल ने लिखा, “हमें लगा था कि बुरा वक्त बीत चुका है, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।”

              उन्होंने अपने बेटे को याद करते हुए इसे जीवन का सबसे अंधकारमय दिन बताया। वे बेटे से किए वादे को निभाते हुए अपनी निजी कमाई का 75% हिस्सा दान करेंगे।

              अनिल अग्रवाल ने बेटे अग्निवेश के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की…

              अपने बेटे अग्निवेश के साथ मुस्कुराते अनिल अग्रवाल (बाएं)। सोशल मीडिया पर यह फोटो शेयर करते हुए उन्होंने अग्निवेश को एक खिलाड़ी, संगीतकार और दयालु स्वभाव वाला लीडर बताया।

              अपने बेटे अग्निवेश के साथ मुस्कुराते अनिल अग्रवाल (बाएं)। सोशल मीडिया पर यह फोटो शेयर करते हुए उन्होंने अग्निवेश को एक खिलाड़ी, संगीतकार और दयालु स्वभाव वाला लीडर बताया।

              अग्रवाल परिवार की तस्वीर। इसमें अनिल अग्रवाल अपनी पत्नी किरण, बेटे अग्निवेश, बेटी प्रिया और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ डिनर टेबल पर नजर आ रहे हैं।

              अग्रवाल परिवार की तस्वीर। इसमें अनिल अग्रवाल अपनी पत्नी किरण, बेटे अग्निवेश, बेटी प्रिया और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ डिनर टेबल पर नजर आ रहे हैं।

              PM मोदी बोले- ये झकझोर देने वाला, परिवार को हिम्मत मिले

              प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनिल अग्रवाल के पोस्ट रिप्लाई करते हुए X पर लिखा “अग्निवेश अग्रवाल का अचानक चले जाना बहुत झकझोर देने वाला और दुखद है। आपके इस भावुक संदेश से आपके गम की गहराई साफ दिख रही है। दुआ है कि आप और आपका परिवार लगातार हिम्मत और ताकत पाएं। ओम शांति।”

              अग्निवेश का पटना में जन्म हुआ था

              अग्निवेश अग्रवाल का जन्म 3 जून 1976 को पटना में हुआ था। उनकी शुरुआती पढ़ाई अजमेर के मेयो कॉलेज से हुई थी।

              अग्निवेश अग्रवाल की शादी की जानकारी सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी शादी 2001 में पूजा बांगर से हुई थी। पूजा, श्री सीमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर हरि मोहन बांगर की बेटी हैं।

              अग्निवेश की बहन प्रिया अग्रवाल हेब्बर हैं, जो अभी हिंदुस्तान जिंक की चेयरपर्सन और वेदांता में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभाल रही हैं।

              अग्निवेश अग्रवाल का जन्म 3 जून 1976 को पटना में हुआ था। उनकी शुरुआती पढ़ाई अजमेर के मेयो कॉलेज से हुई थी।

              अग्निवेश अग्रवाल का जन्म 3 जून 1976 को पटना में हुआ था। उनकी शुरुआती पढ़ाई अजमेर के मेयो कॉलेज से हुई थी।

              माइनिंग को मॉडर्न बनाया; यूएई में गोल्ड रिफाइनरी खड़ी की

              अग्निवेश वेदांता की कंपनी तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (TSPL) के बोर्ड में थे। 2019 तक हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के चेयरमैन भी रहे। उनके नेतृत्व में हिंदुस्तान जिंक ने माइनिंग की तकनीक को मॉडर्न बनाया, जिसे आज इंटरनेशनल बेंचमार्क माना जाता है।

              उन्होंने फुजैराह गोल्ड की स्थापना में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। फुजैराह गोल्ड संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में स्थित सोने और चांदी की एक बड़ी रिफाइनरी है। यह वेदांता ग्रुप का ही हिस्सा है, जिसे खड़ा करने और चलाने में अग्निवेश अग्रवाल का सबसे बड़ा हाथ था।

              इन कंपनियों में डायरेक्टर रहे

              • तेंगपानी टी कंपनी लिमिटेड
              • ट्विन स्टार इंटरनेशनल लिमिटेड
              • स्टरलाइट इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड
              • स्टरलाइट इन्फ्रास्ट्रक्चर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड
              • स्टरलाइट आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड
              • प्राइमेक्स हेल्थकेयर एंड रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड

              अग्निवेश अग्रवाल की नेटवर्थ

              अग्निवेश अग्रवाल की नेटवर्थ का कोई आधिकारिक या सार्वजनिक रिकॉर्ड मौजूद नहीं है। हालांकि, वे देश के सबसे अमीर परिवारों में से एक, अग्रवाल परिवार की अरबों की संपत्ति के वारिस थे। उनके पिता अनिल अग्रवाल की नेटवर्थ करीब 27 हजार करोड़ रुपए है। अग्निवेश खुद भी एक इन्वेस्टर थे और मुख्य रूप से हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनियों में निवेश करते थे।

              अनिल अग्रवाल की विरासत को आगे बढ़ा रहे थे

              अनिल अग्रवाल ने 1976 में स्क्रैप मेटल ट्रेडिंग से वेदांता की शुरुआत की थी। आज यह दुनिया की सबसे बड़ी नेचुरल रिसोर्स कंपनियों में से एक है। अग्निवेश ने अपने पिता की बनाई इस विरासत में ‘मॉडर्न मैनेजमेंट’ के गुर जोड़े थे।


                              Hot this week

                              रायपुर : उच्च जोखिम वाली 1667 गर्भवती महिलाओं का किया गया नि:शुल्क सोनोग्राफी

                              रायपुर: राजनांदगांव जिले में उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं...

                              KORBA : महाराणा प्रताप चैक से घंटाघर सड़क पर सुगम हुआ आवागमन

                              नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा पेंच रिपेयर व डामरीकरण...

                              Related Articles

                              Popular Categories