Thursday, September 4, 2025

विक्ट्री डे परेड: चीन ने दिखाई अंतरिक्ष में हमला करने वाली मिसाइल, बिना पायलट के उड़ने वाला फाइटर जेट, पानी के अंदर चलने वाला ड्रोन

बीजिंग: चीन आज अपना 80वां विक्ट्री डे मना रहा है। इस मौके पर राजधानी बीजिंग में देश की अब तक की सबसे बड़ी सैन्य परेड का आयोजन किया गया।

इसमें अंतरिक्ष में हमला करने वाली मिसाइल, बिना पायलट के उड़ने वाला फाइटर जेट, पानी के अंदर चलने वाला ड्रोन समेत कई आधुनिक इक्यूपमेंट शामिल है।

परेड में 100+ हथियार, 45+ सैन्य टुकड़ियां और 100+ विमान देखे गए। इनमें से कई हथियार पहली बार दुनिया के सामने आए।

इन हथियारों की खास बात ये है कि इनमें से ज्यादातर स्वदेशी हैं। शी जिनपिंग ने अपने भाषण में कहा कि- ये हथियार और विमान चीन की सैन्य ताकत और बेहतर टेक्नालॉजी को दिखाते हैं।

परेड में शामिल हुए खास मिसाइल, ड्रोन और विमान के बारे में जानिए …

1. चीन ने नया टाइप 99B मेन बैटल टैंक पेश किया

चीन ने अपनी विजय दिवस परेड में पहली बार टाइप 99B मेन बैटल टैंक पेश किया। यह टाइप 99 सीरीज का नवीनतम तीसरी पीढ़ी का टैंक है।

ये टाइप 99बी का अपडेटेड वर्जन माना जा रहा है। इसे 2001 से PLA में शामिल किया गया है। अब तक 1300 से ज्यादा टाइप 99 और 99A टैंक बनाए जा चुके हैं।

2. चीन का मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम PHL-16

चीन ने अपनी विजय दिवस परेड में PHL-16 मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर दिखाया। इसे PCL-191 भी कहा जाता है। इसे अमेरिका के हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (HIMARS) का जवाब देने के लिए बनाया गया है।

इसे ताइवान ने 2023 में अमेरिका से खरीदा और तैनात किया था। PHL-16 को नॉरिन्को (Norinco) ने बनाया है और यह चीन का सबसे बेहतर रॉकेट लॉन्चर सिस्टम है। PHL-16 को पहली बार 2019 में नेशनल डे परेड में दिखाया गया था।

3. पानी के अंदर चलने वाले AJX002 ड्रोन

परेड में पहली बार चीन के दो बड़े पानी के अंदर चलने वाले ड्रोन (XLUUVs) दिखाए गए।

दूसरा ड्रोन लंबाई में तो लगभग उतना ही है, लेकिन यह ज्यादा चौड़ा है, करीब 2 से 3 मीटर। इसका नाम और तस्वीर अभी सामने नहीं आई है।

इस पर दो मस्तूल लगे हैं, जबकि AJX002 पर कोई मस्तूल नहीं है। विश्लेषकों का मानना है कि इन्हें टॉरपीडो या माइंस से लैस किया जा सकता है, या फिर ये सिर्फ निगरानी (रेकी) के काम आ सकते हैं।

इसमें ‘X’ आकार के रडर और दो मास्ट हैं, जो इसे AJX002 से अलग बनाता है। चीन का XLUUV कार्यक्रम दुनिया में सबसे बड़ा है, जिसमें कम से कम पांच प्रकार के ड्रोन पहले से ही टेस्टिंग में हैं।

4. अमेरिकी मिसाइलों को चुनौती देने के लिए नई मिसाइलें पेश की

चीन की विजय दिवस परेड में पहली बार YJ-15, YJ-17, YJ-19, और YJ-20 मिसाइलों को पेश किया गया।

ये मिसाइलें चीन की नौसैन्य ताकत को बढ़ाने वाली उन्नत हथियार प्रणालियां हैं, जिन्हें विशेष रूप से जहाजों पर हमला करने के लिए डिजाइन किया गया है।

ये मिसाइलें ताइवान स्ट्रेट और दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी नौसेना और उसके सहयोगियों के लिए चुनौती के रूप में काम करेगी।

5. बैलिस्टिक मिसाइलों का मुकाबला करने में सक्षम HQ-29

चीन ने पहली बार एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल (ABM) प्रणाली, HQ-29 पेश किया है। इसे चीन की तीन-स्तरीय मिसाइल रक्षा प्रणाली का शीर्ष हिस्सा माना जा रहा है।

यह एक उन्नत बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस (BMD) और सैटेलाइट-विरोधी (ASAT) हथियार प्रणाली है, जिसे चीनी सोशल मीडिया पर लीक हुए वीडियो में देखा गया है।

चीन ने HQ-29 के साथ कई नई और एयर डिफेंस सिस्टम पहली बार पेश की:

आठ पहियों वाला HQ-20:

  • चीन ने पहली बार HQ-20 वायु रक्षा प्रणाली भी पेश की है। इसमें आठ पहियों वाला ट्रांसपोर्टर इरेक्टर लॉन्चर है जो कम से कम आठ इंटरसेप्टर ले जा सकता है।
  • और इसका डिजाइन HQ-9 प्रणाली जैसा ही है, लेकिन इसमें छोटे इंटरसेप्टर हैं।

HQ-22A मीडियम-से-लंबी दूरी भेदने में सक्षम ​​​​​​:

  • इसकी रेंज 170 किमी (105 मील) तक है। यह विमान, मिसाइल और ड्रोन जैसे विभिन्न हवाई लक्ष्यों को भेद सकती है।
  • इसके बारे में ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं है, लेकिन माना जाता है कि इसमें बेहतर इलेक्ट्रॉनिक काउंटर-काउंटरमेजर्स (ECCM) और अधिक लक्ष्यों को एक साथ निशाना बनाने की क्षमता है।

HQ-9C लंबी दूरी की सतह-से-हवा मिसाइल:

  • यह HQ-9 सीरीज का नया टाइप है, जो HQ-9B का अपग्रेड है। यह रूस के S-300 सिस्टम पर आधारित है और इसकी रेंज 250 किमी (155 मील) से अधिक है।
  • यह सेमी-एक्टिव रडार होमिंग तकनीक का उपयोग करती है और विमान, क्रूज मिसाइलों और टैक्टिकल बैलिस्टिक मिसाइलों को रोकने में सक्षम है।

HQ-19 एंटी-बैलिस्टिक और एंटी-सैटेलाइट मिसाइल:

  • यह मीडियम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों और कम ऊंचाई वाले सैटेलाइट्स को नष्ट करने के लिए बनाया गया है। यह अमेरिका के THAAD (टर्मिनल हाई एल्टिट्यूड एरिया डिफेंस) सिस्टम के समान है।
  • यह मिसाइल मिड-कोर्स और टर्मिनल चरण में बैलिस्टिक मिसाइलों को रोक सकती है। इसकी उड़ान ऊंचाई 200 किमी (124 मील) तक है और यह हिट-टू-किल काइनेटिक व्हीकल का उपयोग करती है। यह चीन की रणनीतिक रक्षा का अहम हिस्सा है।

HQ-11 वायु डिफेंस सिस्टम:

  • प्रदर्शन में HQ-11 भी शामिल है, जो एक मोबाइल छोटे-से-मध्यम दूरी की डिफेंस सिस्टम है। ये FM-3000 के नाम से भी जानी जाती है।
  • इसे टर्मिनल पॉइंट रक्षा के लिए डिजाइन की गई है, जिसमें एक वर्टिकल लॉन्च मिसाइल बैटरी LD-3000 को एक क्लोज-इन वेपन सिस्टम के साथ जोड़ा गया है।
  • इसकी मारक क्षमता विमानों के विरुद्ध 30 किमी और मिसाइलों के विरुद्ध 20 किमी है।
HQ-11 वायु डिफेंस सिस्टम

HQ-11 वायु डिफेंस सिस्टम

6. केरियर बेस्ड एयरक्राफ्ट

चीन की विजय दिवस परेड में चार प्रकार के केरियर बेस्ड एयरक्राफ्ट दिखाए किए गए। J-15T, J-15DH, J-15DT और J-35 को पूरी तरह से चीन ने स्वदेशी तकनीक से विकसित किया है।

ये चीन की नौसेना PLAN) के लिए विकसित केरियर बेस्ड फाइटर जेट हैं, जो उनके लियाओनिंग, शेडोंग, और फुजियान जैसे विमान वाहक पोतों की क्षमताओं को बढ़ाते हैं

7. मजबूत बंकरों को तबाह करने में सक्षम CJ-1000

चीन की विजय दिवस परेड में CJ-1000 लंबी दूरी की हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल को दिखाया गया। इसे DF-1000 के नाम से भी जाना जाता है।

8. DF-26D गुआम किलर एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल

DF-26D किलर एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल को चीन के 80वें विजय दिवस परेड के रिहर्सल के दौरान पहली बार देखा गया था। इसके बारे में ज्यादा जानकारी सार्वजनिक जानकारी नहीं थी

यह DF-26 मिसाइल परिवार का एक नया मेंबर है, जिसे खासकर अमेरिका के प्रशांत क्षेत्र में सैन्य ठिकानों, विशेष रूप से गुआम, और नौसैनिक लक्ष्यों, जैसे एयरक्राफ्ट कैरियर्स को निशाना बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।

अमेरिका ने गुआम में एक 360-डिग्री एकीकृत मिसाइल रक्षा प्रणाली विकसित की है, जिसमें THAAD, Patriot, और Indirect Fire Protection Capability (IFPC) शामिल हैं।

9. हवा में ईंधन भरने की क्षमता वाले KJ-500A और KJ-600

चीन की विजय दिवस परेड में नवीनतम वॉर्निंग एयरक्राफ्ट KJ-500A और KJ-600 भी पेश किए गए। KJ-500A, KJ-500 का अपडेटेड वर्जन है, जिसमें हवा में ईंधन भरने की क्षमता और बेहतर रडार इलेक्ट्रॉनिक्स हैं।

यह Y-9 एयरफ्रेम पर बना है और 100 लक्ष्यों को ट्रैक कर सकता है, साथ ही अन्य प्लेटफॉर्म्स के साथ नेटवर्किंग कर सकता है। 60 से अधिक KJ-500A विमान पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) की निगरानी टुकड़ी का हिस्सा हैं।

पहली बार परेड में दिखा KJ-600, जो चीन का पहला एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम विमान है। इसे टाइप 003 फुजियान केरियर एयरक्राफ्ट के लिए खास तौर पर बनाया गया है। इसका चार-पंख वाला डिजाइन और ऊपरी रडार डोम अमेरिकी नौसेना के E-2 हॉकआई जैसा है।

वॉर्निंग एयरक्राफ्ट KJ-500A

वॉर्निंग एयरक्राफ्ट KJ-500A

10.चीन ने पहली बार एडवांस हेलिकॉप्टर दिखाया

परेड में पहली बार एडवांस हेलिकॉप्टर का भी प्रदर्शन किया गया। अभी इसकी डिटेल सामने नहीं आई है।

11. बिना पायलट के ऑपरेट होने वाले जेट पेश हुए

परेड में कई नए तरह के स्मार्ट ड्रोन और जेट दिखाए गए, जो बिना पायलट के युद्ध में इस्तेमाल हो सकते हैं। इनमें शामिल हैं:

  • जासूसी और हमला करने वाले ड्रोन
  • सहायक ड्रोन
  • मानवरहित फाइटर जेट
  • जहाज पर तैनात मानवरहित हेलिकॉप्टर

ये ड्रोन छिपकर हमला कर सकते हैं, बड़े इलाके को कवर कर सकते हैं और अपने आप झुंड बनाकर काम कर सकते हैं। फिलहाल इनके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।



                                    Hot this week

                                    KORBA : तिलकेजा में उपभोक्ता जागरूकता शिविर संपन्न

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): राज्य उपभोक्ता आयोग रायपुर के...

                                    रायपुर : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले का छत्तीसगढ़ प्रवास

                                    योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देशरायपुर:...

                                    KORBA : कलेक्टर ने खाद्यान्न वितरण की सुचारू व्यवस्था हेतु अधिकारियों की ली बैठक

                                    समय पर खाद्यान्न आबंटन एवं भंडारण की व्यवस्था सुनिश्चित...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories