Friday, September 29, 2023


Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24- कोरबा: सीतामणी-इमलीडुग्गू की बस्तियों में जलभराव.. लोगों को घर...

BCC News 24- कोरबा: सीतामणी-इमलीडुग्गू की बस्तियों में जलभराव.. लोगों को घर का सामान खाली करने का भी नहीं मिला मौका, मचा हडकंप; नजारा देखने लोगों की लगी भीड़

कोरबा (BCC NEWS 24): सीतामणी इमलीडुग्गू मुख्य मार्ग पर नहर का पानी अंदर से रिसाव होने के कारण तीन बस्तियों में भारी जल भराव हो गया है. तड़के सुबह बस्ती में पानी घुसने से बस्तीवासियों में हड़कंप मच गया. लोगों को घर का सामान खाली करने का भी मौका नहीं मिला. जैसे-तैसे लोग घर से बाहर भागे. जल भराव होने के बाद कोतवाली पुलिस और जिला प्रशासन को तत्काल स्थिति की सूचना दी गई. इधर जल भराव का नजारा देखने लोगों की भीड़ लगी रही. स्थिति देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि नहर का पानी बंद नहीं करने पर बस्ती का बड़ा हिस्सा डूब सकता है. बस्तीवासी जिला प्रशासन से नहर का पानी बंद कराने और मदद की गुहार लगा रहे हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular