Friday, April 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: BIG न्यूज़- पुलिया पार करते समय नदी में बहे...

BCC News 24: BIG न्यूज़- पुलिया पार करते समय नदी में बहे तहसीलदार- पटवारी.. 2 किमी दूर डैम के बीच फंसी मिली i20 कार; तीन किमी दूर मिला पटवारी का शव, तहसीलदार की तलाश जारी

भोपाल: मध्यप्रदेश में भारी बारिश ने बाढ़ का खतरा और बढ़ा दिया है। नर्मदा, ताप्ती, शिप्रा, पार्वती, बेतवा और चंबल उफान पर हैं। शाजापुर जिले के मोहन बड़ोदिया के तहसीलदार नरेंद्र सिंह ठाकुर सीहोर के पास पुलिया पार करते समय सिवान नदी में बह गए। तहसीलदार के साथ नसरुल्लागंज में पदस्थ पटवारी महेंद्र रजक भी थे। पुल से करीब तीन किलोमीटर दूर छापरी खुर्द के पास पटवारी का शव नदी के बीच में मिला। अवंतिपुरा के पास नदी और डैम के बीच i20 कार फंसी हुई है, जिसे निकाल लिया गया है। तहसीलदार अभी लापता है।

राजधानी भोपाल में दो दिन लगातार तेज बारिश के बाद आज बारिश थमी है। भोपाल से गुजरी कलियासोत नदी उफनाने से दामखेड़ा और मर्दाना टोला में 70 परिवार को स्कूल में शिफ्ट करना पड़ा। भोपाल के कलियासोत, केरवा और भदभदा डैम ओवरफ्लो हो चुके हैं। नर्मदापुरम में नर्मदा खतरे के निशान से कुछ नीचे आई है। मंगलवार को नदी का लेवल 966 फीट तक पहुंच गया था। फिलहाल, नदी का जलस्तर घटकर 960 फीट तक आ गया है। सीहोर जिले के कोलार डैम के सभी आठ गेट खोले जा चुके हैं। कैचमेंट एरिया में बारिश होने के बाद स्थिति गंभीर हो गई है। खंडवा जिले में मोरटक्का पुल से आवागमन बंद कर दिया गया है।

गृहमंत्री बोले- प्रदेश में चार रास्ते बंद
प्रदेश में जारी बारिश पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब हालात में सुधार हो रहा है, लेकिन अभी भी कई रास्ते बंद हैं। पानी तेजी से उतर रहा है। एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं। फिलहाल श्योपुर-कोटा रोड, ओरछा-पृथ्वीपुर रोड, विदिशा-अशोकनगर रोड, चंदेरी-ललितपुर समेत कुछ अन्य मार्ग बंद हैं।

बरगी बांध के दोपहर में खुलेंगे और 2 गेट
लगातार बारिश के बाद नर्मदा नदी का जलस्तर 10-12 फीट ऊपर है। ऐसे में जबलपुर के बरगी डैम के 13 गेट खोलकर पानी बहाया जा रहा है। डैम में पानी की ज्यादा आवक होने से बुधवार दोपहर 12 बांध के 2 और गेट और खोलने का निर्णय लिया गया है। डैम प्रबंधन 15 गेट की मदद से बांध से 4202 घन मीटर प्रति सेकंड पानी छोड़ेगा। बुधवार सुबह 8 बजे तक डैम का वाटर लेवल 422.25 मीटर हो गया है।

सीहोर से अवंतीपुरा के पास नदी और डैम के बीच रेस्क्यू टीम काे कार फंसी हुई मिली।

सीहोर से अवंतीपुरा के पास नदी और डैम के बीच रेस्क्यू टीम काे कार फंसी हुई मिली।

सोमवार को सीहोर में नदी में पटवारी (बाएं) और तहसीलदार (दाएं) की कार बह गई थी। पटवारी का शव तीन किलोमीटर दूर मिला है।

सोमवार को सीहोर में नदी में पटवारी (बाएं) और तहसीलदार (दाएं) की कार बह गई थी। पटवारी का शव तीन किलोमीटर दूर मिला है।

रेस्क्यू टीम को पटवारी का शव घटनास्थल से करीब 3 किमी दूर नदी में मिला।

रेस्क्यू टीम को पटवारी का शव घटनास्थल से करीब 3 किमी दूर नदी में मिला।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular