Tuesday, July 1, 2025

पत्नी ने मांगी सास की मौत… बोली- मां की हत्या कर, फिर तुम्हारे पास रहूंगी; शर्त सुनकर फंदे पर झूला पति

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत के गांव झरोठ में पत्नी की प्रताड़ना के चलते एक युवक ने बीती रात को फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। उसकी शादी 6 साल पहले दिल्ली की युवती से हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखा है। शव का आज पोस्टमॉर्टम हाेगा। पुलिस ने मृतक के चाचा की शिकायत पर उसकी पत्नी व पत्नी की मौसी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धारा में केस दर्ज किया है।

2016 में हुई थी शादी

थाना खरखौदा में दी शिकायत में गांव झरोठ के सुरेश कुमार ने बताया कि उसके सगे भतीजे प्रदीप की शादी मई 2016 में दिल्ली के समयपुर रोहिणी सेक्टर 27 निवासी मधु के साथ हुई थी। शादी के बाद उनके दो लड़के वंश और विवेक हैं। प्रदीप की पत्नी मधु और मधु की मौसी शालू उसके भतीजे को मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे। उसकी पत्नी मधु घर से 2 महीने पहले जेवरात औऱ पैसे निकाल कर ले गई थी।

फोन पर दी धमकी

प्रदीप ने इसके बारे में मंगलवार की सुबह सारी बातें उसे बताई। बताया कि पत्नी मधु व मधु की मौसी शालू उसको फोन पर बार-बार धमकी दे रही हैं कि अपनी मां को जान से मार दे, तभी मैं तेरे साथ रहूंगी, नही तो तुझे और तेरी मां को जेल मे डलवा दूंगी। प्रदीप ने बताया कि वे दोनों उसके और उसकी मां के खिलाफ बार बार झूठी शिकायतें दर्ज करवा रही है। इससे वह पूरी तरह से मानसिक तौर से प्रताड़ित है।

इनके दबाव में दी जान

सुरेश कुमार ने बताया कि उसने प्रदीप को समझाया कि गांव के मौजिज आदमियों को लेकर मधु के घर पर चलेंगे और इसका समाधान निकालेंगे। लेकिन मधु के घर पर जाने से पहले ही उसके भतीजे प्रदीप ने शाम करीब 6 बजे फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सुरेश ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके भतीजे प्रदीप ने पत्नी मधु और उसकी मौसी शालू के दबाव मे आकर जीवन लीला समाप्त कर ली।

घर में लगाया फंदा, केस दर्ज

थाना खरखौदा के ASI वेदपाल ने बताया कि डायल 112 की टीम से सूचना मिली थी कि प्रदीप पुत्र सुरजभान ने गांव झरोठ में अपने घर पर ही फांसी लगा ली है। वह मौके पर पहुंचा तो डैड बॉडी फंदे से उतार कर फर्श पर रखी गई थी। मौके पर FSL की टीम बुलाई गई। उसके चाचा सुरेश के बयान पर धारा 306, 34 IPC के तहत मधु और शालू के खिलाफ केस दर्ज किया है। छानबीन जारी है। गिरफ्तारी नहीं हुई है।


                              Hot this week

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ में लॉजिस्टिक हब बनाने पर निजी निवेशकों को मिलेगा 140 करोड़ तक अनुदान

                              मंत्रिपरिषद ने लॉजिस्टिक्स नीति 2025 को दी मंजूरीरायपुर: मुख्यमंत्री...

                              रायपुर : पीएम सूर्यघर से उपभोक्ताओं को होने लगी पैसे की बचत

                              समय पर मिला उपभोक्ताओं को सब्सिडीरायपुर: ‘कभी सपने में...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img