Wednesday, September 17, 2025

रायपुर में करंट लगने से युवक की मौत…. परिजन बोले-इसके लिए शोरूम संचालक जिम्मेदार, थाने में जाकर किया हंगामा

RAIPUR: रायपुर की एक युवक की हादसे में जान चली गई। मामले में परिजनों का गुस्सा पुलिस को झेलना पड़ा। युवक की मौत के पीछे एक शोरूम संचालक को जिम्मेदार बताकर घर वालों ने थाने पहुंचकर बवाल कर दिया। युवक की जान करंट लगने की वजह से गई। अब पुलिस मामले में परिजनों की शिकायत पर जांच करने की बात कह रही है।

ये कांड शहर के मोवा इलाके का है। यहां महेंद्रा शोरूम में प्रथम नाम का युवक कबाड़ का सामान लेने गया था। कबाड़ में कुछ लोहे की रॉड थीं, ट्रांसफॉर्मर के पास लोहे टुकड़े भी पड़े थे। इन्हीं से करंट होता हुआ युवक के शरीर में गया। युवक के परिजनों का कहना है कि जब युवक को झटका लगा, शोरूम के लोग वहीं थे, कबाड़ भी शो रूम वालों का था। मगर उन्होंने मदद नहीं की।

राहगीरों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने इसके बाद शोरूम संचालकों से विवाद किया । उनकी शिकायत लेकर पंडरी थाने चले गए। पुलिस ने गुस्साए लोगों को शांत कराया, कहा कि शिकायत के आधार पर जांच करेंगे। बड़ी तादाद में महिलाएं भी थाने जाकर कार्रवाई की मांग कर रही थीं।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : विज्ञान शिक्षक की नियुक्ति से लैंगा स्कूल में आया बदलाव

                                    रायपुर: राज्य शासन की युक्तियुक्तकरण नीति से कोरबा जिले...

                                    रायपुर : अमृत सरोवर बना महिला सशक्तिकरण का माध्यम

                                    मछली पालन से आत्मनिर्भर हुईं महिलाएँ, 1.30 लाख रूपये...

                                    रायपुर : नो वर्क-नो पे और सर्विस ब्रेक की होगी कार्यवाही

                                    कलेक्टर कोरबा ने ज्वाइनिंग न देने वाले शिक्षकों को...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories