Saturday, April 1, 2023
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: प्रतिष्ठित युवा व्यवसायी का हादसे में दुखद निधन; महाराष्ट्र के अमरावती...

कोरबा: प्रतिष्ठित युवा व्यवसायी का हादसे में दुखद निधन; महाराष्ट्र के अमरावती में हुई घटना, परिवार एवं शुभचिंतकों में शोक की लहर…

कोरबा। महाराष्ट्र के अमरावती में एक पावर प्लांट का विजिट करने के दौरान मधुमक्खियों के हमले में कोरबा के उद्यमी नितेश अग्रवाल (मोनू) पिता राजकुमार अग्रवाल (एससीसी) की मौत हो गई। जबकि रायपुर निवासी एक अन्य व्यवसायी पोद्दार गंभीर रूप से मूर्छित हो गया। उसे अमरावती के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है जबकि इनका तीसरा साथी सतीश अग्रवाल सुरक्षित है। जानकारी के अनुसार अमरावती में महाराष्ट्र बिजली बोर्ड के एक पावर प्लांट को खरीदने की प्रक्रिया में ये उद्यमी अवलोकन के लिए गए हुए थे तभी यह हादसा हुआ। घटना की सूचना यहां मिलने पर परिजनों और शुभचिंतकों में शोक छाया हुआ है।

RO NO. Samvad 12338/11
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular