मध्यप्रदेश: इंदौर के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम ने 4 पैर और 4 हाथ वाले बच्चे का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया। इंदौर के सरकारी अस्पताल महाराजा यशवंत राव में पैडियाट्रिक डिपार्टमेंट के हेड डॉक्टर के.के. अरोड़ा के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।
अस्पताल के पैडियाट्रिक डिपार्टमेंट के एक डॉक्टर ब्रजेश लाहोटी ने कहा, “इस बच्चे को 12 अक्टूबर को झबुआ जिले से इस अस्पताल में लाया गया था। जांच के बाद हमने ऑपरेशन करने का फैसला किया था। 16 अक्टूबर को हमने उसे ऑपरेशन थिएटर में भर्ती किया। एचओडी के.के. अरोड़ा के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने सावधानीपूर्वक इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। यह ऑपरेशन सफल रहा। हमने उसे अगले कुछ दिनों के लिए आईसूयू में रखा है और वह बिल्कुल ठीक है।”
डॉक्टर लाहोटी ने कहा कि ऐसे मामले 10 से 20 लाख बच्चों में से किसी एक में देखने को मिलता है।
