- तेजस्वी यादव ने अपने भाई तेज प्रताप की तबीयत बिगड़ने के एक घंटे बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीटों का फॉर्मूला बताया
- तेजस्वी ने कहा- ठेठ बिहारी हैं, वादा करते हैं और उसे पूरा करते हैं; बिहार को शुद्ध जल की तरह विकल्प देंगे
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में सीटों का फॉर्मूला तय हो गया है। अब तक 150 से ज्यादा सीटों पर लड़ने का दावा कर रही राजद के तेवर सहयोगियों की नाराजगी के बाद नरम पड़े हैं। वह 144 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। अपने ही कोटे से झामुमो और वीआईपी को भी सीटें देगी। कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
ये है महागठबंधन की सीटों का फॉर्मूला
राजद:144, मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी और जेएमएम को भी राजद अपने हिस्से की सीट देगा
कांग्रेस: 70, बाई इलेक्शन लोकसभा वाल्मीकिनगर
सीपीआई माले: 19
सीपीआई: 6
सीपीएम: 4
कौन कहां से लड़ेगा, ये अभी तक तय नहीं
सूत्रों का कहना है कि कौन सी सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी और कौन सी सीट पर राजद इस बात को लेकर अभी भी पेंच फंसा है। इसे लेकर दोनों दलों में बात अंतिम दौर में है। इसके साथ ही मुकेश सहनी, हेमंत सोरेन और वाम दलों से भी बातचीत जारी है।
