(बीसीसी न्यूज़24): कोटाडोल थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक के साथ गाली-गलौज और हमला करने में साल भर से फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।घटना 19 मई 2019 की रात कोटाडोल बस स्टैंड मोड़ के पास की है। जहां तत्कालीन सहायक उप निरीक्षक विजय दुबे और आरक्षक मनदीप मिश्रा बस में आये किसी सामान को लेने गये थे। जब दोनों बस स्टैंड में इंतजार कर रहे थे। उसी वक्त कोटाडोल निवासी राहुल सिंह पिता स्व. अरूणेंद्र सिंह एएसआई से विजय से विवाद करते हुए चाकू से प्राणघातक हमला कर फरार हो गया था। घायल की रिपोर्ट पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। कोटाडोल थाना प्रभारी तेजनाथ द्वारा 16 माह पुराने मामले के आरोपी को 29 को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी राहुल ने अपना जुर्म कबूल कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
