Sunday, April 2, 2023
Homeमहाराष्ट्रबीसीसी न्यूज़24: नक्सली हमले की साजिश को पुलिस टीम ने किया नाकाम...

बीसीसी न्यूज़24: नक्सली हमले की साजिश को पुलिस टीम ने किया नाकाम ,IED लगा कर विस्फोट करने का था इरादा

जानकारी के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी को विश्वसनीय सूत्र से जानकारी मिली थी, नक्सलियों ने कोसंबी के जंगल में घात लगाकर हमला करने के इरादे से आईईडी विस्फोटक को छुपाया।

- Advertisement -

बीसीसी न्यूज़24: महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के कोसंबी जंगल में पुलिस पार्टी पर घातक हमले की नीयत से नक्सलियों ने आईईडी विस्फोटक लगाया। लेकिन, उनके इस नापाक मंसूबे को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गोंदिया के नक्सल प्रभावित चीचगढ़ पुलिस थाना इलाके के कोसंबी के जंगलों से पुलिस ने आईईडी को बरामद कर लिया है। नक्सलियों ने ये आईईडी पुलिस टीम को निशाना बनाने के लिए लगाया था। जानकारी के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी को विश्वसनीय सूत्र से जानकारी मिली थी, नक्सलियों ने कोसंबी के जंगल में घात लगाकर हमला करने के इरादे से आईईडी विस्फोटक को छुपाया। जानकारी मिलते ही पुलिस ने रविवार को जंगल में सर्च अभियान शुरू किया। इस ऑपरेशन में पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी, सी-60 देवरी कमांडो स्क्वाड, बीडीडीएस स्क्वाड, नक्सल ऑपरेशन सेल देवरी और चीचगढ़ पुलिस स्टेशन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी शामिल थे। ये समान हुआ बरामद सर्च ऑपरेशन के दौरान बीडीडीएस दस्ते को कोसंबी-धनोरी के बीच जंगलों में कुछ संदिग्ध वस्तु मिली। पता लगाने पर टीम मौके पर पहुंची और आईईडी सुरक्षित बाहर निकाला। विस्फोटक में नीले प्लास्टिक के ड्रम, पीले-सफेद विस्फोटक पाउडर, सुपर पावर जिलेटिन, लाइव इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, लोहे के टुकड़े और किले, कांच के टुकड़े, काले, पीले इलेक्ट्रिक बैटरी, प्रेशर कुकर, नक्सल शीट, बिजली के तार शामिल हैं। कॉल टेप और इलेक्ट्रिक पिन बरामद भी किया गया है।

RO NO. Samvad 12338/11
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular