Friday, September 29, 2023


Homeपत्थलगांवबीसीसी न्यूज़24: पत्थलगांव स्टेट बैंक में सेंधमारी कर 11 लाख 55 हजार...

बीसीसी न्यूज़24: पत्थलगांव स्टेट बैंक में सेंधमारी कर 11 लाख 55 हजार 520 रुपये ले उड़े चोर; बैंक प्रबंधन की लापरवाही उजागर, रात्रि के वक्त सुरक्षा गार्ड की नहीं थी तैनाती, जाँच में जुटी पुलिस…

पत्थलगांव(बीसीसी न्यूज़24): विगत रात्रि चोरों ने रायगढ़ रोड़ स्थित स्टेट बैंक में पीछे की दीवाल तोड़ कर बैंक में रखें पेटी में से 11 लाख 55 हजार 520 रुपये की चोरी कर ली,शहर के बीचोबीच स्थित भरतीय स्टेट बैंक में इस तरह की सेंधमारी पर अब पुलिस गस्ती पर भी सवालिया निशान लगा दिया है बैंक के पबंधक चन्दन कुमार सिंह से बातचीत करने पर बैंक प्रबंधन की लापरवाही भी उजागर हुई है रात्रि के वक्त बैंक में कोई भी सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं होना बताया गया है बैंक प्रबंधक ने बताया कि बैंक के सभी कर्मचारियों के आने के पश्चात बैंक में रखें रूपयों का मिलान किया गया जिसमें चेस्ट के बाहर रखी पेटी में से 1155520/- की चोरी होना पाया गया जिसकी रिपोर्ट पत्थलगांव थाने में दर्ज करा दी गई है बड़ा सवाल यह है कि सेंधमारी के वक़्त सायरन का नहीं बजना अपने आप में कई सवालों को जन्म देता है अभी पुलिस की कार्यवाही जारी है जिसमे सब साफ़ हो जायेगा.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular