गुना। किसानों द्वारा बुलाये गए भारत बंद के आह्वान पर आज गुना जिले में भाजपा नेता और किसान संगठन के बीच झड़प हो गई। भारत बंद को सफल बनाने के लिए वामपंथी और कांग्रेसियों ने मिलकर बाजार में दुकानें बंद करने का आह्वान किया। इसी दौरान वामपंथी प्रदर्शनकारी और किसान संगठन भाजपा नेता के संस्थान पर पहुंचे तो विवाद हो गया। दुकान बंद कराने के दौरान भाजपा नेता और वामपंथी किसान संगठन कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हो गई। नौबत मारपीट तक आ गई।
तभी भाजपा नेता अनिल जैन ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी से हमला कर दिया। भाजपा नेता ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठियां भांजी। पूरा वाक्या पुलिस के सामने होता रहा लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनकर देखती रही। भाजपा नेता अनिल जैन पूर्व में कांग्रेसी नेता थे जो ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेहद करीबी माने जाते हैं। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ साथ अनिल जैन भी भाजपा में शामिल हो गए थे। अनिल जैन ज्योतिरादित्य सिंधिया के सांसद प्रतिनिधि भी रह चुके हैं।
बंद के दौरान व्यापारियों को परेशान करने की शिकायत भी सिटी कोतवाली में की गई है। वहीं गुना जिले में पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र में फतेहगढ़ स्टेट हाइवे पर चक्काजाम करते हुए किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। साथ ही चाचौड़ा में भी कांग्रेसी विधायक लक्ष्मण सिंह ने बंद का समर्थन किया है। कुल मिलाकर गुना जिले में भारत बंद का मिला जुला असर देखा गया। बीजेपी नेता अनिल जैन ने बताया कि- ‘मेरी दुकान पर जानबूझकर हमला किया गया है, क्योंकि मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया का बेहद करीबी हूँ। पुलिस की आँखों के सामने मेरे ऊपर हमला किया गया, मैंने मामले की शिकायत थाना प्रभारी और SDM से की है और चाहता हूँ कि गुंडों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।’