Saturday, May 4, 2024
Homeछत्तीसगढ़अमरकंटक एक्सप्रेस में भरा पानी, पटरी पर पेड़ गिर जाने से 1...

अमरकंटक एक्सप्रेस में भरा पानी, पटरी पर पेड़ गिर जाने से 1 घंटे से इटारसी के पास फंसी थी ट्रेन, भोपाल से दुर्ग के लिए हुई थी रवाना

जबलपुर। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से चलकर इटारसी के रास्ते छत्तीसगढ़ के दुर्ग जाने वाली ट्रेन अमरकंटक एक्सप्रेस में पानी भर गया है. जिससे एक घंटे से ज्यादा समय से इटारसी के पास गौरामखेड़ी में ट्रेन रुक गई है.जानकारी के मुताबिक अमरकंटक एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 02854 भोपाल से शाम 4 बजे अपने गंतव्य स्टेशन दुर्ग के लिए रवाना हुई थी. जो होशंगाबाद जिले के इटारसी से 30 किलोमीटर आगे गौरामखेड़ी में एक घंटे के अधिक समय से रुक गई है. बताया जा रहा है कि पटरी पर पेड़ गिर जाने से ट्रेन रुकी हुई है और ट्रेन में पानी भर गया है.अमरकंट एक्सप्रेस में बैठ से सभी कापी परेशान हो रहे हैं, हालांकि मौके पर रेलवे विभाग और प्रशासन पहुंच गया है. वहीं ट्रेन से पानी खाली कराया जा रहा है, सुधार और मरम्मत का भी काम जारी है. बता दें कि इस ट्रेन को छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्टेशन सुबह 9 बजे पहुंचने का समय है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular