Friday, May 3, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकाम की खबर- कोरोना से ठीक होने के चार हफ्ते बाद ही...

काम की खबर- कोरोना से ठीक होने के चार हफ्ते बाद ही लगवाएं टीका

भोपाल। कोरोना से संक्रमित हो चुके लोगों के मन में बड़ा सवाल आ रहा है कि ठीक होने के कितने दिन बाद टीका लगवाएं। इस पर स्वास्थ्य आयुक्त आकाश त्रिपाठी ने सभी जिलों के सीएमएचओ और सिविल सर्जन को पत्र लिखकर कहा है कि कोरोना से स्वस्थ्य होने के चार हफ्ते बाद ही टीका लगवाना चाहिए। इसकी वजह यह कि अभी तक ऐसी कोई रिसर्च नहीं है जिससे संक्रमित होने के बाद रोग प्रतिरोधक क्षमता के स्तर के बारे में पता किया जा सके। हालांकि कोरोना से ठीक होने के बाद रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। बता दें कि कई ऐसे लोग भी हैं जिन्हें दूसरा डोज लगना था, लेकिन वह संक्रमित हो गए। टीका लगवाने का उनका समय अंतराल निकल गया है। ऐसे में उन्हें भी चार हफ्ते बाद दूसरा डोज लगवाना चाहिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular