Saturday, May 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा - कांटेक्ट सर्विलांस टीम को फरसा लेकर जान से मारने की...

कोरबा – कांटेक्ट सर्विलांस टीम को फरसा लेकर जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार…आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव

कोरबा-श्यांग (बीसीसीन्यूज24)। कोरबा जिले में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को नियंत्रित कर रोकथाम के लिए घर-घर सर्वे हो रहा है। गुरुवार को जिले के दूरस्थ वनांचल ग्राम अमलडीहा में कांटेक्ट सर्विलांस टीम को एक ग्रामीण ने फरसा लेकर जान से मारने की धमकी दी थी। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के दूसरे दिन आज सुबह 9:30 बजे टीम के सदस्य सहायक शिक्षक गिरीश निषाद ने श्यांग थाना में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी श्याम सिदार के नेतृत्व में ग्राम अमलडीहा पहुंचकर आरोपी चमार राय पिता प्रधान राठिया 45 वर्ष को हिरासत में लिया। उसके घर से फरसा भी जप्त किया गया है। आरोपी समार राय का सबसे पहले कोरोना टेस्ट कराया गया जो पॉजिटिव निकला। इसके साथ ही पुलिस अभिरक्षा में आरोपी को जरूरी उपचार सुविधाएं मुहैया कराने का उपक्रम किया जा रहा है। आरोपी के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी के जुर्म में धारा 186, 353, 294, 506 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। आरोपी के पॉजिटिव आने से अब उसके परिवार के दूसरे सभी सदस्यों को का भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा एवं यह लोग किस- किस के संपर्क में आए हैं, इसकी भी जानकारी सर्वे दल द्वारा ली जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular