Sunday, May 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़: बच्चों में संक्रमण मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों को...

छत्तीसगढ़: बच्चों में संक्रमण मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों को सावधानी बरतने जारी किया सख्त निर्देश….दो हफ्ते में ही दो दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे पाए गए संक्रमित

रायपुर: प्रदेश में कोरोना के 30 नए संक्रमित मिले हैं, जिसमें रायपुर का एक मरीज भी शामिल है। इस दौरान एक मौत भी हुई है। इस बीच, सुकमा में स्कूली बच्चों में संक्रमण मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर स्कूलों में सावधानी रखने का निर्देश दिया है। दरअसल, सितंबर में पिछले दो हफ्ते में दो दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे संक्रमित पाए गए हैं।

वहीं राजधानी में मंगलवार को कोरोना के आधा दर्जन केस मिलने के बाद दूसरे दिन संबंधित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। त्योहार के बाद कोरोना जांच बढ़ाने के लिए सभी जिलों को कहा गया है। हालांकि अभी 30 हजार के टारगेट पर जांच नहीं हो पा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular