Sunday, May 5, 2024
Homeबिलासपुरदुर्ग-ऊधमपुर, बिलासपुर-पटना, कोरबा-अमृतसर व दुर्ग-निजामुद्दीन ट्रेन का किया गया विस्तार...उत्तर भारत की...

दुर्ग-ऊधमपुर, बिलासपुर-पटना, कोरबा-अमृतसर व दुर्ग-निजामुद्दीन ट्रेन का किया गया विस्तार…उत्तर भारत की यात्रा करने वाले लोगों को मिलेगी सुविधा…

रेलवे ने छत्तीसगढ़ से उत्तर भारत की यात्रा करने वाले लोगों को राहत देते हुए कुछ ट्रेनों के फेरों में विस्तार किया है।

  • कोरबा-अमृतसर त्रि-सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किसान आंदोलन के चलते अंबाला तक

बिलासपुर/ कोरोना संक्रमण के बीच ट्रेनों ने अब रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। रेलवे ने राहत देते हुए छत्तीसगढ़ से उत्तर भारत को जोड़ने वाली 4 ट्रेनों के परिचालन की अवधि बढ़ाई है। इसके लिए जम्मू-कश्मीर, पटना, पंजाब और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। इनमें कुछ ट्रेनों के फेरे 12 तो कुछ 5 फेरों के लिए बढ़ाई गई है।

इन ट्रेनों का किया गया है विस्तार

  • दुर्ग-ऊधमपुर पूजा स्पेशल (08215/08216) : दुर्ग से 27 जनवरी और ऊधमपुर से 28 जनवरी तक चलेगी।
  • बिलासपुर-पटना स्पेशल (02893/02894) : बिलासपुर से 29 जनवरी और पटना से 31 जनवरी तक चलेगी।
  • दुर्ग-निजामुद्दीन स्पेशल (02883 /02884) : दुर्ग से ट्रेन 31 जनवरी तक चलेगी। रेलवे ने इस ट्रेन का परिचालन 12 फेरे के लिए बढ़ाया है।
  • कोरबा-अमृतसर (08237/08238) स्पेशल : कोरबा से यह ट्रेन 29 जनवरी तक और अमृतसर से 31 जनवरी तक चलेगी।

ट्रेनों पर भी किसान आंदोलन का असर, अंबाला तक सफर
कृषि कानून के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ा है। कोरबा से 29 दिसंबर को रवाना होने वाली 08237 कोरबा-अमृतसर त्रि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन अंबाला रेलवे स्टेशन तक ही जाएगी। इसके चलते उधर से आने वाली ट्रेन भी 31 दिसंबर को अमृतसर के बजाय अंबाला से बिलासपुर के लिए रवाना होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular