Sunday, May 19, 2024
Homeबिलासपुरफेसबुक पर बाइक बेचने का दिया विज्ञापन; 20 हजार रुपए दाम बताकर...

फेसबुक पर बाइक बेचने का दिया विज्ञापन; 20 हजार रुपए दाम बताकर ठग लिए 48150 रुपए…

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ऑनलाइन बाइक बेचने के नाम पर युवक से रुपए ठग लिए गए। - Dainik Bhaskar

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ऑनलाइन बाइक बेचने के नाम पर युवक से रुपए ठग लिए गए।

  • सिविल लाइंस क्षेत्र की घटना, फोन-पे के जरिए तीन से चार बार में ट्रांसफर कराए रुपए
  • आरोपी ने खुद को आर्मी में बताया, पेपर व आर्मी कैंटीन का कार्ड भी वॉट्सएप पर भेजा

बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शातिर ठग ने फेसबुक पर बाइक बेचने का झांसा देकर 48150 रुपए ठग लिए। अलग-अलग नंबरों से कॉल कर ठग लिए तीन से चार बार में रुपए ट्रांसफर करा लिए। खास बात यह है कि ठग ने बाइक की कीमत 20 हजार रुपए ही बताई थी। ठगी का अहसास होने पर अब FIR दर्ज कराई गई है। मामला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का है।

जरहाभाठा निवासी अशोक कुमार शर्मा ने फेसबुक पर बाइक बिक्री का विज्ञापन देखा। विज्ञापन में बाइक की कीमत 20 हजार रुपए बताई गई। इस पर दिए गए नंबर पर अशोक ने कॉल किया तो उधर से किसी संजय कुमार ने बात की और खुद को आर्मी में बताया। भरोसा जताने के लिए आरोपी ने बाइक के पेपर और कैंटीन गार्ड की फोटो भी वॉट्सएप पर भेजी।

रजिस्ट्रेशन और ट्रांसफर सहित अन्य बातों के नाम पर ट्रांसफर कराए रुपए
अशोक ने बाइक खरीदने की इच्छा जताई तो आरोपी ने अपने एकाउंट की जानकारी दी और 3350 पर पहली किस्त मांगी। इस पर अशोक ने फोन-पे के जरिए रुपए दे दिए। फिर ठग ने अन्य बातों रजिस्ट्रेशन, ट्रांसफर के नाम पर अलग-अलग नंबर से रुपए मांगे। अशोक ने उसकी बातों में आकर तीन से चार बार में 48150 रुपए उसके बताए खाते में जमा कर दिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular