Friday, May 3, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाबिलासपुर ब्रेकिंग- बिना अनुमति गुपचुप तरीके से करवाई शादी; समारोह में शामिल...

बिलासपुर ब्रेकिंग- बिना अनुमति गुपचुप तरीके से करवाई शादी; समारोह में शामिल 70 में से 69 लोग मिले पॉजिटिव…मचा हडकंप, दुल्हन के पिता के खिलाफ FIR..

बिलासपुर। बिलासपुर संभाग के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक शादी समारोह में शामिल होना लोगों के लिए आफत बन गई. विवाह समारोह में शामिल 70 में से 69 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस लापरवाही के बाद तहसीलदार की रिपोर्ट पर दुल्हन के पिता के खिलाफ आईपीसी की धारा 269, 270 के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

जानकारी के मुताबिक अंजनी इलाके में रहने वाले रोहणी प्रसाद उपाध्याय की बेटी का विवाह समारोह 30 अप्रैल को आयोजित किया गया था. इसमे अंजनी से 45 और बिलासपुर से 25 लोग शादी कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस पूरे मामले का खुलासा, तब हुआ जब जिले के स्वास्थ्य विभाग ने मई के पहले हफ्ते में 5 दिन तक कोविड टेस्ट का अभियान चलाया था.

शादी में शामिल 70 में से 69 लोग पॉजिटिव

इस दौरान अंजनी ग्राम के करीब 39 लोग कोरोना पॉजिटव पाए गए. इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव मिले लोगों के बाद वहां पर हड़कंप मच गया. संक्रमित पाए लोगों में जिस परिवार में शादी हुई उनके 5 लोग पॉजिटिव पाए गए. ये लोग बिलासपुर में भी एक शादी कार्यक्रम में शामिल हुए थे. वहां भी 25 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इस तरह शादी में शामिल 70 में से 69 लोग पॉजिटिव मिले हैं.

शादी की नहीं ली थी अनुमति

माना जा रहा है इन लोगों के द्वारा कोरोना संक्रमण फैलाया गया है. सबसे खास बात ये है कि अंजनी में जो शादी समारोह आयोजित किया गया था, उसके लिए उपाध्याय परिवार ने प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली थी.

दुल्हन के पिता के खिलाफ मामला दर्ज

इस पूरे मामले के खुलासे के बाद तहसीलदार ने दुल्हन के पिता के खिलाफ अपराध दर्ज करवाया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इतनी बड़ी संख्या में इलाके में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इलाके को कंटेमेंट ज़ोन घोषित कर दिया गया है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular