Sunday, April 28, 2024
Homeदेश-विदेशलोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोरोना पॉजिटिव, एम्स अस्पताल में भर्ती...

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोरोना पॉजिटिव, एम्स अस्पताल में भर्ती…

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोरोना पॉजिटिव पाये गए है. वे 20 मार्च को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हुए थे. एम्स अस्पताल की ओर से जारी बयान में बताया गया कि 19 मार्च को ओम बिरला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. वह एम्स के कोविड सेंटर में इलाज के लिए 20 मार्च को भर्ती किये गए थे. उनकी हालत स्थिर है.

दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज़ों की संख्या तेजी से बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट में भी गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली में 24 घंटे के भीतर एक्टिव कोरोना मरीज़ों की संख्या 200 से अधिक दर्ज हुई है. देश की राजधानी में सक्रिय मरीज़ों ने 3400 का आंकड़ा पार कर लिया है.  दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 75,888 लोगों ने कोरोना टेस्ट करवाया है, इनमें से 813 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

43 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 43 हजार 846 नए मामले दर्ज किये गए हैं. इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,15,99,130 पहुंच गए हैं.

इस साल पहली बार कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 43 हजार से अधिक मामले की पहचान की गई हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण से 197 लोगों की जान चली गई है, इसी के साथ मरने वालों की संख्या 1,59,755 पहुंच गई है.

स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में भारी कमी

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 22,956 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं. इसी के साथ देश में अब तक 1,11,30,288 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में सफल रहे हैं. रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में आधी रह गई है.

वहीं पिछले कई महीनों बाद कोरोना के सक्रिय मामले एक बार फिर तीन लाख के पार पहुंच गए हैं. इससे पहले सक्रिय मामले लगातार दो लाख से नीचे बने हुए थे.

बता दें कि देश में दुनिया का सबसे बड़ा कोविड टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण जारी है. अब तक 4,46,03,841 लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular