Thursday, May 2, 2024
Homeजशपुरलोक सेवा केंद्र से बदमाशों ने ताला तोड़कर लाखों के सामान की...

लोक सेवा केंद्र से बदमाशों ने ताला तोड़कर लाखों के सामान की चोरी, वारदात को दिया अंजाम चोरों की तस्वीरें भी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज की मदद से मिल गई…

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में लोक सेवा केंद्र में बदमाश ताला तोड़कर लाखों का सामान ले कर रफू चक्कर हो गये। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है, वहीं चोरों की तस्वीरें भी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज की मदद से मिल गई है फ़िलहाल पुलिस चोरों की पतासाजी में जुट गई है।

लोक सेवा केंद्र से लाखों के सामान की चोरी, बदमाशों ने ताला तोड़कर दिया वारदात को अंजाम

घटना जशपुर जिले के पत्थलगांव तहसील कार्यालय के लोक सेवा केंद्र का है, पत्थलगांव तहसील लोक सेवा केन्द्र के संचालक ने बताया कि चोर तहसील कार्यालय में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़कर ले गए हैं। चोरों ने लोक सेवा केंद्र में रखे दो नग सीपीयू, 2 लैपटॉप एवं 1 एलसीडी 1 प्रिंटर और अन्य सामान चोरी कर लिए। फिलहाल पुलिस सीसी फुटेज के आधार पर चोरो की पतासाजी में जुट गई है। फुटेज में दो चोर मुंह ढंककर लोक सेवा केंद्र की तरफ से तहसील कार्यालय प्रवेश कर सीसी कैमरे उखाड़ते नजर आ रहे हैं। चोरों तक पहुंचने के लिए पुलिस डॉग स्क्वायड का भी सहारा ले रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular