Friday, May 3, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबासीतामढ़ी रेत घाट से हो रहा अवैध उत्खनन : कलेक्टर से रोक...

सीतामढ़ी रेत घाट से हो रहा अवैध उत्खनन : कलेक्टर से रोक लगाने की मांग..

कोरबा – शारदा विहार निवासी सोहेब अहमद ने कोरबा कलेक्टर को पत्र लिखकर रेत के अवैध उत्खनन पर रोक लगाने की मांग की है सोहेब अहमद ने पत्र में कहा है कि नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र ( मोतीसागर , सीतामढ़ी,हसदेव नदी ) रेत घाट में भारी मात्रा में अवैध उत्खनन से शासन को होने वली करोड़ों का राजस्व हानि एवं अनियमितता पर बिन्दूवार जांच करा कर , कार्यवाही करने की मांग की है कोरबा निगम क्षेत्र में स्वीकृत मोतीसागर रेत घाट में हसदेव नदी पर संचालित है , जिसके संचालक का ठेका मेसर्स जय कुमार सोनी कोरबा के नाम पर है . इनके द्वारा शासन से पांच वर्ष के लिए नदी के अन्दर अस्थाई रेत भंडारण अनुबंध किया गया है । चूंकि इनके द्वारा स्वीकृत भंडारण से ही रेत परिवहन करना था , परन्तु इनके द्वारा स्वीकृत क्षेत्रफल से अधिक क्षेत्रफल पर रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 08:00 बजे तक रोजाना नदी से स्वीकृत अस्थाई रेत भंडारण से डंप जय कुमार सोनी के द्वारा कराया जाता है , और दिन में उसी भंडारण से विक्रय किया जाता है , जिसे शासन को करोड़ो का राजस्व क्षति पहूचाई जा रही है । आपके खनीज विभाग की टीम को भेज कर जांच कराने पर सत्यता सामने जाएगी । रेत भडारण संचालन करेन वाले मेसर्स जय कुमार सोनी के द्वारा प्रतिदिन 200-250 ट्राली रेत बगैर शासन रॉयल्टी एवं राशि जमा कराए रेत निकासी किया जा रहा है और इनके द्वारा एक ही छायाप्रति रॉयल्टी में नीले कलर की पैन्सील से दिनांक और समय को रबड़ से मिटा कर समय और दिनांक बदला जा रहा है और एक ही रॉयल्टी को तीन से चार दिन तक रबड़ से मिटा कर रेत का परिवहन ट्रेक्टर द्वारा कराया जाता है . जिसकी रॉयल्टी की छायाप्रति इस आवेदन के साथ संलग्न है , आप इसकी इसकी मूल प्रति मंगवा कर दिनांक और समय जांच करने पर सत्यता सामने आ जाएगी । अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि जांच के लिए टीम बना कर इसके अवैध उत्खनन कार्य को बन्द कराया जाए तथा इसके द्वारा जो अवैध उत्खनन के द्वारा नदीसे रेत विकय किया है इसकी भरपाई इनके द्वारा जमा कराई जावे एवं इनका अस्थाई रेत भंडारण जो नदी के है , उसे निरस्त करने की कार्यवाही किया जाये फिलहाल अब देखना है कि खनिज विभाग की नजरे अवैध रेत उत्खनन के ऊपर पड़ती है कि नही है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular