Saturday, May 4, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: CG सरकारी नौकरी न्यूज़- कोल इंडिया में 1000 पदों पर...

BCC News 24: CG सरकारी नौकरी न्यूज़- कोल इंडिया में 1000 पदों पर होगी भर्ती.. गेट परीक्षा के माध्यम से युवाओं को मिलेगा मौका, खनन, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन जैसे पदों पर होगी नियुक्ति

बिलासपुर: देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादन कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड में अधिकारी वर्ग के 1050 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। भर्ती गेट परीक्षा के माध्यम से होगी। यहां खनन, सिविल, इलेक्ट्रानिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन, सिस्टम जैसे पदों पर नियुक्ति की जाएगी। भर्ती के लिए 23 जून से ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा किए जाएंगे। योग्यता के अनुसार प्रतियोगी 22 जुलाई तक आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे।

केंद्र सरकार के कोयला मंत्रालय के निर्देश पर कोल इंडिया ने भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। 1050 पदों में माइनिंग के 699 पद में 295 सामान्य, 70 ईडब्ल्यूएस, एससी 98, एसटी 55 और ओबीसी के 181 पदों पर भर्ती होगी। सिविल के 160 पदों मे 71 सामान्य, ईडब्ल्यूएस 16, एससी 21, एसटी 12 और ओबीसी के 40 पद शामिल हैं। इलेक्ट्रानिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन के 124 पद में 52 सामान्य, ईडब्ल्यूएस के 12, एससी के 18, एसटी के 9 और ओबीसी के 33 पद एवं सिस्टम एवं ईडीपी के 67 पद के 26 सामान्य, ईडब्ल्यू एस के 7, एससी के 11, एसटी के 5 और ओबीसी के 18 पद हैं। इस तरह से कुल सभी पदों को मिलाकर सामान्य के लिए 444, ईडब्ल्यूएस के लिए 105, एससी के लिए 148, एसटी के 81 और ओबीसी के लिए 272 पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए आवेदन 23 जून को सुबह 10 बजे से लेकर 22 जुलाई को रात 11.59 बजे तक किया जा सकेगा। विस्तृत जानकारी के लिए प्रतियोगी कोल इंडिया कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट www.coalindia.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।

गेट परीक्षा के स्कोर के आधार पर होगा चयन
भर्ती के लिए प्रतियोगियों के लिए योग्यता इंजीनियरिंग में स्नातक रखी गई है। इसके साथ ही गेट परीक्षा में स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।


केंद्र सरकार के गाइडलाइन के अनुसार मिलेगी सैलरी

कोल इंडिया लिमिटेड केंद्र सरकार का उपक्रम है, जो देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी है। युवाओं को कंपनी में पहले प्रशिक्षु के तौपर नियुक्ति दी जाएगी और उन्हें केंद्र सरकार के गाइडलाइन के अनुसार सैलरी व सुविधाएं दी जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular