Sunday, April 28, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG न्यूज़: कोरबा में मिला 11.5 फीट लंबा किंग कोबरा... खंडहर नुमा...

CG न्यूज़: कोरबा में मिला 11.5 फीट लंबा किंग कोबरा… खंडहर नुमा मकान से किया गया रेस्क्यू; देखने ग्रामीणों की लगी भीड़, डीएफओ व एसडीओ भी मौके पर पहुंचे, स्नेक कैचर ने जंगल में सुरक्षित छोड़ा

कोरबा (BCC NEWS 24): वन मंडल कोरबा के फसरखेत रेंज में मदनपुर गांव के खंडहर नुमा घर से रविवार को 11.5 फीट के किंग कोबरा का रेस्क्यू किया। स्नेक कैचर अविनाश यादव ने सुरक्षित पकड़कर उसे जंगल में छोड़ दिया। गांव में किंग कोबरा के होने की जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई थी। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्नेक कैचर अविनाश यादव को दी। सूचना पर डीएफओ प्रियंका पांडेय व एसडीओ आशीष खेलवार भी मौके पर पहुंचे। उनकी उपस्थिति में स्नेक कैचर ने किंग कोबरा का रेस्क्यू किया। यहां पहले भी किंग कोबरा मिल चुका है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular