Friday, March 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़शहतूत बाड़ी योजना के तहत 15 हजार 500 शहतूत के पौधे रोपित...

शहतूत बाड़ी योजना के तहत 15 हजार 500 शहतूत के पौधे रोपित…

गरियाबंद: गरियाबंद जिले में वर्ष 2022-23 से लागू शिल्क समग्र के शहतूत बाड़ी येाजना में फिंगेश्वर विकासखण्ड के ग्राम रावण में श्री नारायाण निषाद एवं परसदाकला के श्री शिवकुमार मल्होत्रा एवं छुरा विकाखण्ड के ग्राम खुसरूपाली में श्री हेमनारायण गोड़ के 01-01 एकड़ निजी भूमि पर प्रति एकड़ 5500 पौधों के हिसाब से कुल 16500 शहतूत के पौधे रोपित किये गए हैं। उक्त जानकारी देते हुए सहायक संचालक रेशम श्री एस.के. कोल्हेकर ने बताया कि हितग्राहियों द्वारा पौधों की उचित देखभाल की जा रही है, आगामी लगभग 6-7 माह उपरांत हितग्राहियों द्वारा कृमि पालन करके मलवरी कोसा उत्पादन का कार्य प्रारंभ की जायेगी।


RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular