Saturday, June 21, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 9 ट्रेनें रद्द: गीतांजली एक्सप्रेस 13 से 26...

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 9 ट्रेनें रद्द: गीतांजली एक्सप्रेस 13 से 26 अप्रैल तक नहीं चलेगी; इंदौर-पूरी एक्सप्रेस 15 और 22 अप्रैल को कैंसिल

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 9 ट्रेनें रद्द कर दी गई है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस 13 से 26 अप्रैल तक रद्द रहेगी। पहले यह ट्रेन 11 से 24 अप्रैल तक रद्द थी।

इसके साथ ही कई और ट्रेनें भी रद्द रहेंगी। जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस 19 अप्रैल को और पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस 16 अप्रैल को रद्द रहेगी। एलटीटी-पूरी एक्सप्रेस 13 अप्रैल को और पूरी-एलटीटी एक्सप्रेस 15 अप्रैल को नहीं चलेगी।

गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस 18 अप्रैल को और पूरी-गांधीधाम एक्सप्रेस 21 अप्रैल को रद्द रहेगी। इंदौर-पूरी एक्सप्रेस 15 और 22 अप्रैल को रद्द रहेगी। पूरी-इंदौर एक्सप्रेस 17 और 24 अप्रैल को नहीं चलेगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों से होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है।

जानकारी के मुताबिक, रायगढ़-झारसुगड़ा सेक्शन में कोतरलिया रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने का काम चल रहा है। खुर्दा रेल मंडल में भी निर्माण कार्य होगा।

मेरामण्डली-हिन्दोल रोड़ सेक्शन में तीसरी और चौथी रेलवे लाइन को मेरामण्डली स्टेशन से जोड़ा जाएगा। यह काम 15 से 24 अप्रैल के बीच होगा।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular